टी20 विश्व कप से बाहर हुए Shimron Hetmyer तो पत्नी ने शेयर किया इमोशनल मैसेज
टी20 विश्व कप से बाहर हुए Shimron Hetmyer तो पत्नी ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)  के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी मुसीबत में फंस गए. उन्होंने बीते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम की फ्लाइट छोड़ दी थी. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हेटमायर की इस हरकत पर सख्ती बररते हुए उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया.

बोर्ड ने हेटमायर की जगह बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया है. वहीं, शिमरोन की इस गलती पर बोर्ड ने भले ही सख्ती बरती लेकिन हाल ही में हेटमायर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से क्रिकेट वेस्टइंडीज को करारा जवाब दिया है.

Advertisment
Advertisment

पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए Shimron Hetmyer

पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए Shimron Hetmyer
पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए Shimron Hetmyer

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने फ्लाइट मिस करके वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को चिंता में डाल दिया.

उन्हें तय समय के अनुसार एक अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था. पारिवारिक कारणों से उन्होंने बोर्ड से दो दिन का समय मांगा था. लेकिन वो 3 अक्टूबर को एयरपोर्ट नहीं पहुंचे, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया.

हेटमायर की पत्नी ने शेयर की इमोशनल स्टोरी

Shimron Hetmyer की पत्नी ने शेयर की इमोशनल स्टोरी
Shimron Hetmyer की पत्नी ने शेयर की इमोशनल स्टोरी

वहीं, ऑस्ट्रेलिया जाने में असफल रहे शिमरोन हेटमायर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. ऐसा माना जा रहा है कि इस स्टोरी के जरिये उन्होंने क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब दिया है. हेटमायर की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है,

‘हर कहानी को कहने का एक अलग पक्ष भी होता है. हमेशा आपका समर्थन करने के लिए प्यार करती हूँ.. चाहे कुछ भी हो.’ वहीं, इस स्टोरी को हेटमायर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके लिए हमेशा प्यार!’  हेटमायर ने साथ ही यह भी लिखा कि ‘अँधेरे में जो भी छुपा हुआ है उसे उजाले में लाने की जरुरत है.’

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शामराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जो

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer