Shivam Dube
Shivam Dube

IPL 2022: चेनई सुपर किंग्स ने बीते मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए अपनी आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत हासिल की है। चेन्नई की इस जीत में रोबिन उथप्पा (Robin uthappa) और शिवम् दुबे(Shivam dube) का अहम योगदान रहा। वहीं, बैंगलोर के खिलाफ 95 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उनके जबरदस्त परफॉरमेंस के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे (Shivam Dube) की तुलना इस बड़े बल्लेबाज़ से कर दी है। उनके मुताबिक दुबे जल्द ही एक बेहतरीन आलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते है।

आकश चोपड़ा ने कहा, ‘मिल गया एक और युवराज’

Shivam Dube

आकाश चोपड़ा ने RCB के खिलाफ खेली गयी शिवम दुबे की विस्फोटक पारी के बाद उनकी काफी तारीफ करते हुए उनकी तुलना इंडियन टीम के पूर्व धाकड़ आलराउंडर युवराज सिंह से की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“शिवम दुबे (Shivam Dube) ने लाजवाब बल्लेबाजी की। इससे पहले वो आरसीबी में थे, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने और अब चेन्नई की टीम में आ गए हैं। जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की वो अपने शतक के बेहद करीब थे। जिस तरह से उन्होंने छक्के लगाए वो अद्भुत थे। उनके अंदर थोड़ा-बहुत युवराज सिंह की झलक मिलती है. उनका बैकफिल्ट हाई है और बैट स्विंग काफी अच्छा है।”

युवराज से तुलना पर Shivam Dube ने कही ये बड़ी बात!

Shivam Dube
Shivam Dube

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक लेफ्ट हैण्ड बैट्समैंन युवराज सिंह से हो रही तुलना पर शिवम् दुबे ने बताया की बहुत से लोगो ने उनकी तुलना युवी से की है साथ ही उन्होंने कहा की टीम के कप्तान और कोच उन्हें जिस भी क्रम में बल्लेबाजी करने को कहेंगे वो कर सकते हैं। शिवम् दुबे (Shivam Dube) ने कहा,

“युवी पा किसी भी खब्बू बल्लेबाज के लिए आदर्श हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं। हालात को देखते हुए कप्तान और कोच के कहे अनुसार मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।”

बैंगलोर के खिलाफ बने थे मैन ऑफ़ द मैच

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम् दुबे (Shivam Dube) को बैंगलोर के खिलाफ 95 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस मैच में उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला, जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया। मंगलवार को खेले गये CSK vs RCB के मैच में टॉस जीतने के बाद बैंगलोर ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और उनका फैसला सही भी साबित हुआ क्योकि टीम के दो विकेट सिर्फ 36 रन पर ही गिर गये थे। 7 ओवर में 36 रन के धीमे रन रेट के बाद रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और शिवम् दुबे (Shivam Dube) ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की शानदार साझेदारी की और टीम को 20 ओवर में 216 के स्कोर पर पंहुचा दिया।