भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लेने आया यह भारतीय खिलाड़ी, 140KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी तो लगाता है लम्बे-लम्बे छक्के 1

न्यूजीलैंड में हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत में सभी युवा खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा है। इन सबके बीच भारतीय अंडर-19 टीम के इस विश्वकप में एक तेज गेंदबाज ऐसा भी मिला जो लगातार 145 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकता है।

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लेने आया यह भारतीय खिलाड़ी, 140KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी तो लगाता है लम्बे-लम्बे छक्के 2

Advertisment
Advertisment

शिवम मावी की गेंदबाजी ने दिखाया अंडर-19 विश्वकप में दम

ये गेंदबाज हैं उत्तरप्रदेश के नोएडा में जन्में तेज गेंदबाज शिवम मावी… शिवम मावी ने न्यूजीलैंड की पिच पर रफ्तार का ऐसा नमूना पेश किया जो आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करते हैं वो भी ऐसी रफ्तार को नहीं कर पाए। शिवम मावी ने गेंदबाजी में रफ्तार दिखायी साथ ही में उन्होंने लाइन लैंथ को जबरदस्त तरीके से बरकरार रखा। शिवम मावी की गेंदबाजी लगातार ऑफ स्टंप के बाहर रही। मावी ने अपनी गेंदबाजी से एक गेंदबाज के तौर पर दिखायी जाने वाली हर क्षमता को दिखाया।

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लेने आया यह भारतीय खिलाड़ी, 140KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी तो लगाता है लम्बे-लम्बे छक्के 3

घरेलु क्रिकेट से ही मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

Advertisment
Advertisment

शिवम मावी हाल ही भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को अपना सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी मानते हैं। हार्दिक पंड्या के स्थान पर भारतीय क्रिकेट में टीम बेहतर प्रदर्शन कर जगह बनाने की कोशिश में शिवम मावी ने कहा, कि

भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयन करने के लिए मुझे घरेलु क्रिकेट स्तार पर प्रदर्शन करने पर ध्यान केन्द्रीत करना होगा। और साथ ही आईपीएल के आने वाले सीजन में बेहतर कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना होगा। आप ज्यादा से ज्यादा घरेलु क्रिकेट खेलते हैं तो भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए ज्यादा मौके रहते हैं।”

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लेने आया यह भारतीय खिलाड़ी, 140KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी तो लगाता है लम्बे-लम्बे छक्के 4

हार्दिक पंड्या के देख रहे हैं सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी

शिवम मावी अपने करियर के शुरूआती दौर में एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। शिवम मावी ने एक बल्लेबाज के तौर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। लेकिन जब शिवम के कोच को उनके अंदर गेंदबाजी के रूप में प्रतिभा नजर आयी और उन्होंने गेंदबाज के तौर पर खेलना शुरू किया। और इसी कारण से शिवम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। इसी को लेकर शिम ने कहा कि वर्तमान समय में मैं अपने प्रतिस्पर्धी के रूप में हार्दिक पंड्या को देखता हूं।

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह लेने आया यह भारतीय खिलाड़ी, 140KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी तो लगाता है लम्बे-लम्बे छक्के 5