पाकिस्तानी के मुख्य कोच क्रिकेट वकार यूनिस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर की तारीफ किया है उन्होंने तमाम आलोचकों के उनके खिलाफ नकरात्मक विचारों का खंडन किया है उन्होंने कहा की शोएब अख्तर एक देशभक्त खिलाडी है और उन्हें घमंडी कहने वालों को बाज आना चाहिए एक इंटरव्यू में वकार युनुस से ये प्रशन पूछा गया की क्या वे पूर्व खिलाडियों को बहार करके अपना पुराना बदला चुकता कर रहे है इस पर वकार युनुस ने कहा की वे उन्हें पता है की अब वे खिलाडी नहीं है बल्कि एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद पर आशिन है और खिलाडियों के साथ उनका व्यव्हार बहूत ही मित्रवत और गहरा रहा है परन्तु इस पद पर रहते हुए मैंने अभ्याश और क्रिकेट को लेकर कोई समझोता नहीं करने का फैसला किया है क्यूंकि ये पकिस्तान क्रिकेट के सफलता और भविष के लिए बेहद जरुरी है उन्होंने कहा की हालाँकि कोच ऐसा नहीं होना चाहिए जो टीम के सीनियर खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेला हो  पर उन्होंने जान बच कर कभी किसी का करियर खरब करने के बारे में न सोचा और न ही किया है भारत के खिलाफ २०११ में वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में शोएब अख्तर को बहार करने के सवाल पर उन्होंने कहा उमर गुल और वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बहूत ही अच्छे गेंदबाजी कर रहे थे और टीम में छेड़ छाड़ करने की जरूरत नहीं है

 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...