शोएब अख्तर ने इस दिग्गज बल्लेबाज की किया तारीफ़, कहा खेलता तो मैदान के चारो तरफ मारते 1

क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में पहले नंबर के बल्लेबाज की बात करें तो आज भी वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को दूर नहीं किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स ने ही क्रिकेट जगत में पहली बार हिटिंग एबिलिटी को अस्तित्व में लाए और दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खौफ बने।

विव रिचर्ड्स रहे हैं क्रिकेट जगत के सबसे खूंखार बल्लेबाज

वैसे पहले शुरुआत में वनडे क्रिकेट जरूर खेला जाता रहा लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों को बहुत ही संभल कर खेलते हुए देखा जाता था। खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की आदत के कारण वनडे क्रिकेट में इतने तेज गति से रन नहीं बना पाते थे।

Advertisment
Advertisment

विवयन रिचर्ड्स

लेकिन कैरेबियन क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने इसकी शुरुआत पहली बार ही और वो गेंद को बहुत ही तेज प्रहार करते थे। उन्होंने धीरे-धीरे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन गति को बहुत ही तेजी के साथ बनाने के काम को अंजाम दिया।

सर विवियन रिचर्ड्स ने पूरे किए अपने जीवन के 68 बरस

आज दुनिया विव रिचर्ड्स को दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज मानती है। विव में आधुनिक क्रिकेट दौर के वीरेन्द्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या और एडम गिलक्रिस्ट का मिला-जुला रूप देखने को मिलता था जो उन्हें एक अलग तरह का बल्लेबाज बनाती थी।

शोएब अख्तर ने इस दिग्गज बल्लेबाज की किया तारीफ़, कहा खेलता तो मैदान के चारो तरफ मारते 2

Advertisment
Advertisment

अपने दौर में विवियन रिचर्ड्स ने खतरनाक बल्लेबाजी से तमाम गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। विव जब बल्लेबाजी करते थे तो गेंदबाज खौफजदा रहता था क्योंकि वो गेंदबाजों को बहुत ही बुरी तरह से प्रहार करते थे। उन्होंने अपनी हिटिंग एबिलिटी से ही आज क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा नाम किया है।

शोएब अख्तर ने इस अंदाज में दी विव रिचर्ड्स को जन्मदिन की बधाई

गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले कैरैबियाई खूंखार विवयन रिचर्ड्स ने शनिवार को ही अपने जीवन के 68 बरस पूरे किए। विव शनिवार यानि 7 मार्च के दिन 68 साल के हुए। इस मौके पर उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाईयां मिली।

जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बहुत ही खास अंदाज में विव रिचर्ड्स को जन्मदिन की बधाई दी। शोएब अख्तर ने विव को लेकर ट्विट में लिखा कि

“विवियन रिचर्ड्स को जन्मदिन की बधाई। इस खेल में एक महान खिलाड़ी। मैं थोड़ा कन्फ्यूज हूं कि मैं उनके खिलाफ नहीं खेल सका उसका पछतावा करूं या उनके खिलाफ खेलना एक सम्मान की बात होती। लेकिन वो मुझे मैदान के चारो तरफ मारते।”