शोएब अख्तर ने बाबर आजम, विराट कोहली और स्मिथ में इन्हें माना मौजूदा समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। भारत के विराट कोहली का नाम आज पूरे क्रिकेट जगत में बड़े ही अदब से लिया जाता है जिनके आस-पास भी कोई नहीं हैं।

विराट कोहली हैं आज के दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज

जिस मुकाम पर आज विराट कोहली खड़े हैं उसे देखते हुए तो विश्व क्रिकेट का हर गेंदबाज उनके आगे खौफ खाता है। या यूं कहें कि आज के दौर में विराट कोहली को गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली

विराट की इस श्रेष्ठता का सबूत उनके द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन और उनका अविश्सनीय रिकॉर्ड दे रहा है। विराट कोहली के नाम उनके 11 साल के क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड हो चले हैं।

शोएब अख्तर विराट कोहली को मानते है सबसे मुश्किल बल्लेबाज

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज के दौर में विराट कोहली सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं और ये तो पूरा क्रिकेट जगत देख ही रहा है तो वहीं अपने जमाने के सबसे खतनाक गेंदबाज रहे पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी माना है।

शोएब अख्तर से ट्विटर पर जब एक फैन ने मौजूदा समय में आउट करने में सबसे मुश्किल बल्लेबाज के बारे में पूछा तो शोएब अख्तर ने बिना किसी सोच-विचार और हिचकता के साथ भारत के विराट कोहली का नाम लिया।

शोएब ने दिए और सवालों के जवाब

बताया अपना फेवरेट कप्तान, बल्लेबाज और अपना फेवरेट विकेट

शोएब अख्तर ने जहां आज के दौर में विराट कोहली को सबसे मुश्किल बल्लेबाज करार दिया तो वहीं ट्विटर पर फैन से पूछे और सवालों का भी शोएब अख्तर ने जवाब दिया। जिसमें उनके फेवरेट बल्लेबाज से लेकर फेवरेट विकेट और कप्तान से जुड़े सवाल रहे।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर को एक फैन ने पूछा कि उनका फेवरेट स्पोर्ट्समैन कौन हैं तो उन्होंने टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का नाम लिया। इसके बाद अख्तर को जब उनके फेवरेट बेट्समैन के बारे में पूछा तो उन्होंने लारा का नाम बताया। तो वहीं फेवरेट कप्तान के रूप में वसीम अकरम और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिया। अख्तर केकेआर के लिए गांगुली की कप्तानी में खेल चुके हैं।

इसके अलावा शोएब अख्तर के जीवन के सबसे बेहतरीन विकेट के बारे में पूछा तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर के विकेट को बताया जब 1998 में उन्होंने सचिन को गोल्डन डक पर आउट किया था।