शोएब अख्तर

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना खौफ फैला रखा है. अब पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इस बीच शोएब अख्तर ने यू-ट्यूब चैनल के जरिए अपने फैंस से बातचीत कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का संदेश दिया. साथ ही अख्तर ने भारत से 10 हजार वेंटिलेटर मांगे हैं

शोएब अख्तर ने भारत से मांगी मदद

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

स्पेन, ब्रिटेन, इटली, अमेरिका जैसे बड़े देश भी अपने देशवासियों को कोरोना से नहीं बचा पा रहे हैं. वहीं भारत व पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस महामारी से लड़ने के लिए शोएब अख्तर ने अपने पड़ोसी देश भारत से मदद मांगी है. अख्तर ने यू-ट्यूब के जरिए कहा,

भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा. हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं. बाकी अधिकारियों को तय करना हे.

वैसे संकट के इस समय में ये सीरीज होती है तो मैच के रिजल्ट पर कोई भी देश निराश नहीं होगा. विराट कोहली शतक जड़ेंगे तो हम खुश होंगे और बाबर आजम शतक जड़ेंगे तो आप खुश होंगे. जीत दोनों देश की होगी.

भारत-पाकिस्तान सीरीज का प्रस्ताव

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैचों को देखने के लिए दर्शकों में अलग ही स्तर का एक्साइटमेंट नजर आता है. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान सीरीज खेले जाने पर जोर देते हुए कहा है कि,

इन दोनों देशों के मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. दोनों देश पहली बार एक-दूसरे के लिए खेलें.

और जो भी पैसे एकत्रित हों उन्हें बराबर-बराबर बांटकर पीड़ितों की मदद के लिए खर्च किया जाए. मैं सिर्फ प्रस्ताव दे सकता हूं, बाकी फैसला लेना तो प्रबंधन का काम है.

कोरोना वायरस से जूंझ रही है दुनिया

कोरोना वायरस

ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे बड़े देश अपने देशवासियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाने में नाकामियाब हो रहे हैं. तो वहीं भारत व पाकिस्तान में भी स्थिति बद से बदत्तर होती नजर आ रही है. भारत की बात करें तो यहां अब तक साढ़े पांच हजार से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हैं और 166 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं पाकिस्तान में भी हालात कुछ अच्छे नहीं हैं. पड़ोसी देश में 4 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजीटिव हैं और 63 लोगों की मौत हो चुकी है. बताते चलें, अभी तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं बन सकी है इसलिए घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना ही इस बीमारी का एकमात्र बचाव है.