विराट कोहली

विराट कोहली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज मे टीम इंडिया की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा है जो हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों मे बना रहता है। अब इनको लेकर पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी भी एक-दूसरे से भिड़ रहे है क्योंकि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने इस खिलाड़ी की तारीफ कर दी है।

जिससे पाकिस्तानी फैंस उनसे खासे नाराज दिख रहे है। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर बाबर से ज्यादा विराट की तारीफ करते रहते है जिसको लेकर फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते रहते है। अब फिर उसी वजह से शोएब और विराट सुर्खियों मे चल रहे है।

Advertisment
Advertisment

मै क्यों विराट कोहली की तारीफ नहीं करू: शोएब अख्तर

'मैं करूँगा उसकी तारीफ...' शोएब अख्तर के दिलों पर राज करते हैं विराट कोहली, तारीफ में पढ़े कसीदे तो पाक फैंस ने किया ट्रोल 1

2008 में भारत के लिए वनडे से डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अपना पहला शतक दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज है जिसको लेकर आए दिन कई क्रिकेटर इनकी तारीफ करते ही रहते है। इसमे पड़ोसी मुल्क के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी है लेकिन उनको विराट की तारीफ करने को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है।

शोएब अख्तर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की। उन्होंने कहा है कि, ” लोग उनसे कहते हैं कि मैं विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों करता हूं लेकिन मैं क्यों ना करूं, क्योंकि एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम विराट कोहली के शतक की वजह से ही मैच जीतती थी।” शोएब ने विराट की तारीफ करने के पीछे का कारण बताया की विराट कोहली की तारीफ वो क्यों करते हैं। पाकिस्तान के बोल न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ” देखिए मेरा मानना है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। इसी वजह से उन्हें खुद कप्तानी भी गंवानी पड़ी।”

विराट कोहली के लिए शोएब अख्तर ने पढे तारीफ के कसीदे

विराट को लेकर आगे बात करते हुए कहा – “मैं अपने एक दोस्त के साथ विराट कोहली के बारे में बात कर रहा था और वो भी यही चीज कह रहा था। जब विराट कोहली का माइंड फ्री हो गया तब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप पर राज किया। आपको ये भी देखना होगा कि विराट कोहली के 40 शतक रन चेज में आए। लोग कहते हैं तुम विराट की बहुत तारीफ करते हो, मैं कहता हूं कैसे ना करू। ” 

Advertisment
Advertisment

टेस्ट फॉर्मेट मे शांत है विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली इन दिनों टेस्ट मैच मे काफी शांत चल रहे है। इस साल खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मे अब तक उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। विराट ने अब तक खेले गए तीन मैच के पाँच पारियों को मिला कर कुल 111 रन ही बना पाए और पिछली 15 पारियों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। अब आने वाले चौथा मैच मे फैंस ये उम्मीद लगा रहे है कि विराट कोई चमत्कार कर मैच को भारत की ओर लेकर आ जाए।