Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर ही किसी न किसी खिलाड़ी पर बयानबाजी या फिर सलाह देते हुए दिख ही जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने एक यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर अपनी राय देते हुए टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर पर अपना बयान दिया है। Shoaib Akhtar ने अपने बयान के साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर को एक खास सलाह भी दी है, जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं।

अख्तर ने दी भारतीय ऑलराउंडर को खास सलाह

Shoaib Akhtar ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी अहम सलाह, बन सकता है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर 1

Advertisment
Advertisment

हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के शानदार फॉर्म में वापसी को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने उन्हें एक अहम सलाह दे दी है। अख्तर का मानना है कि हार्दिक पांड्या में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत है। पांड्या ने हाल ही में अपने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के लिए भी सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आये हैं। बता दें कि पांड्या के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए Shoaib Akhtar बेहद खुश है।

अख्तर ने दिया पांड्या के फॉर्म पर बयान

Shoaib Akhtar ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी अहम सलाह, बन सकता है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर 2

Shoaib Akhtar ने अपने यूट्यूब चैनेल पर हार्दिक पांड्या के मौजूदा फॉर्म पर बातचीत करे हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस दौरान पांड्या के फॉर्म को लेकर बयान देते हुए कहा-

“पांड्या को एक गेंदबाज के तौर पर प्रदर्शन करते देख मुझे बेहद खुशी हुई। वह टीम में एक संतुलन लाते हैं, मुझे खुशी है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर है। उन्हें तब झटका लगा था, जब वे थोड़ी सी फिटनेस के वजह से टीम से काफी समय के लिए बाहर हो चुके थे।” 

Shoaib Akhtar ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए पांड्या की तारीफ में कहा-

Advertisment
Advertisment

“वह एक महान फील्डर और गेंदबाज हैं। वह तेज गेंदबाजी के लिए एक बड़ा विकल्प हैं। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए बड़े गेंदबाजों को पछाड़ा है और मैं उन्हें केवल अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दूंगा।”

इंग्लैंड दौरे पर पांड्या ने किया कमाल

Shoaib Akhtar ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी अहम सलाह, बन सकता है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर 3

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही। वनडे सीरीज में पांड्या ने 3 मैचों की 2 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 100 रन और इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाये। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गये निर्णायक मुकाबले में पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 71 रन बनाये थे, जिसमें 10 चौके शामिल थे। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है तो वहीं टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।