पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अजीबो-गरीब बयान देते नजर आते हैं। खासकर भारतीय क्रिकेट टीम व खिलाड़ियों के लिए अख्तर कुछ ना कुछ बोलकर खबरों में बने रहते हैं। अब इसी क्रम में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने खुलासा किया है कि जब वह गेंदबाजी किया करते थे, तब भारत के कुछ पुछल्ले बल्लेबाज उनसे परिवार होने की दुहाई देते हुए हिट ना करने की बात कहते थे।

‘हमारे परिवार हैं, हिट मत करना’

शोएब अख्तर

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर जब क्रिकेट खेलते थे, तो अपनी आग उगलती गेंदों के लिए मशहूर थे और अब जब वह रिटायर हो चुके हैं, तो वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अख्तर का भारतीय खिलाड़ियों पर बयानबाजी करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन अब हाल ही में उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘क्रिक कास्ट’ में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को लेकर एक बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि,

”पुछल्ले बल्लेबाज मुझसे कहा करते थे कि वह उन्हें बॉडी हिट करने वाली गेंदें न फेंकें। बहुत से भारतीय टेलेंडर्स ने भी मुझसे कहा था कि हमारी बॉडी अटैक मत करना। हमारे परिवार हैं। वे कहते थे कि आउट कर दो, लेकिन गेंद से हिट मत करो क्योंकि यह बहुत तेज होती है। वे कहते थे कि उनके बीवी-बच्चे हैं और उनके माता-पिता को भी यह पसंद नहीं आएगा।”

गैरी कर्स्टन से पुल शॉट खेलने से किया था मना

जिन भारतीय बल्लेबाजों को लेकर अख्तर ने बयान दिए, उसके बाद उनके नामों को बताने से इनकार कर दिया। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों पर बयान देने के अलावा शोएब अख्तर ने शो में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के गैरी कर्स्टन के साथ का एक वाक्या भी शेयर किया, जब उनकी गेंद गैरी की बाईं आंख पर लगी थी। उन्होंने कहा,

”मैंने गैरी से कहा था कि मेरे खिलाफ पुल शॉट न खेलें। मैं उससे लगातार कहता रहा कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज पर पुल की कोशिश न करें, लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी और मेरी गेंद पर हार्ड पुल खेला। जब भी वह मुझसे मिलते हैं तो वह मेरी आंखों में देखते हैं।”

आउट कर देना मगर हिट मत करना

शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे व 15 टी20आई मैच खेलने वाले शोएब अख्तर अपनी खतरनाक गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को निशाना बनाया करते थे। उनका सामना करने का मतलब था, या तो विकेट दो नहीं तो वह हिट करेंगे। जब अख्तर से पूछा गया कि ऐसा कोई बल्लेबाज रहा है, जिसने कहा हो कि आउट कर दो लेकिन हिट मत करना। इसपर अख्तर ने जवाब देते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

 ”बहुत से ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुझसे कहा कि मैं बाडी अटैक न करूं। मुथैया मुरलीधरन इनमें से एक है। मुरली ने मुझसे कहा था कि मुझे स्लो गेंद फेंके, वह आउट हो जाएंगे। ‘यूसुफ मुझसे कहा करते थे कि मैं उन्हें हिट करूं। मैंने मुरलीधरन को कई बाउंसर मारे तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा मत करो, यदि गेंद मुझे लग गई तो मैं मर जाऊंगा।”