शोएब अख्तर

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की आलोचना हो रही है. अब पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने भी सरफराज की आलोचना की है.

सरफराज अहमद के कप्तानी के तरीके से नाराज हैं शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लगाई फटकार, ये थी वजह 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के हारने के बाद से ही हर कोई पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद की आलोचना कर रहा है. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है. शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद के लिए कहा कि

” भारत एक बड़ी टीम है और उसने अच्छा खेला है और जीता है. हमें भारत को बधाई देनी चाहिए. हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और उन्हें पछाड़ दिया और हम उनके खिलाफ कई एकदिवसीय मैच जीते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनके खिलाफ विश्व कप में जीत हासिल नहीं कर सकते, इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान एक बुरी टीम है.”

उन्होंने आगे कहा कि

” जब आपके कप्तान अपनी कप्तानी, चतुराई, स्मार्टनेस और दिमाग का उपयोग नहीं करते हैं तो मुझे दुख होता है. समस्या यह थी कि एक बहुत लंबे भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के खिलाफ अगर हम एक अच्छे विकेट पर पहले बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो हम उन्हें दबाव में नहीं रख सकते हैं.”

शोएब अख्तर ने कहा सरफराज अहमद को अपना इतिहास देखना था

शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लगाई फटकार, ये थी वजह 2

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सरफराज अहमद की आलोचना करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि

” अगर हम उन्हें 300 रनों का पीछा करने को भी देते तो उन्हें ऐसा करने में परेशानी आती. गेंदबाजी ही हमारी मजबूती है. हमारे टीम के पास बड़े स्कोर का पीछा करने का इतिहास नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि

Advertisment
Advertisment

” आप जानते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी में हमने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और इसलिए हमें इस बार भी ऐसा करना चाहिए था. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता, तो हम भी 300 बना लेते और भारत दबाव में आ जाता क्योंकि यह एक बड़ा मैच था.”

अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम

शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लगाई फटकार, ये थी वजह 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम से 23 जून को है. दक्षिण अफ्रीका अपना पिछला मैच न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हार का आ रही है. पाकिस्तान की टीम अगर इस मैच को हार जाती है तो वो भी सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो जाएँगी.