फाइनल में शाहीन अफरीदी की इंजरी को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा-'भले ही पैर टूट जाता, लेकिन....'
फाइनल में शाहीन अफरीदी की इंजरी को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा-'भले ही पैर टूट जाता, लेकिन....'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप का सफर थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा जरूर रहा था लेकिन किसी भी तरह वो फाइनल का सफर तय करने में कामयाब भी रही। फाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की बड़ी वजह शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का लाइव मैच में इंजर्ड होना बना।

शाहीन की इंजरी ही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट बना और यहीं से पाकिस्तान के हाथ से मैच निकल गया। वर्ल्ड कप में मिली इस हार के बाद पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी के नाम से मशहूर रह चुके शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की इंजरी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो कि  चर्चा का विषय बन चुका है।

Advertisment
Advertisment

शाहीन की इंजरी पर अख्तर का अटपटा बयान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में लाइव मैच के दौरान इंजर्ड हो गये थे जिस वजह से वो अपने कोटे का ओवर भी डालने में कामयाब नहीं हुए।

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) 2.1 ओवर ही गेंदबाजी की और फिर पवेलियन लौट गये। इस दौरान शाहीन ने 13 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटका चुके थे। पाकिस्तान के इस हार के बाद शोएब अख्तर का मानना है कि शाहीन को पेनकिलर खाकर अपना तीसरा ओवर पूरा करना चाहिए था।

पेनकिलर खाकर करना चाहिए गेंदबाजी

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने कोटे के तीसरे ओवर की पहली गेंद करने के बाद ही पवेलियन लौट गये थे जे कि शोएब अख्तर को बिलकुल भी रास नहीं आया। उन्होंने शाहीन की इंजरी पर तंज कसते हुए जी न्यूज पर बातचीत करते हुए कहा-

“जब आपका मेन गेंदबाज अनफिट होता है, तो इससे आपकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। शाहीन कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं था, लेकिन हम सारा दोष उस पर नहीं मढ़ सकते हैं क्योंकि उसने पिछले दो-तीन मैचों में बढ़िया गेंदबाजी की थी। लेकिन यह वर्ल्ड कप फाइनल था, तो अगर आपका पैर भी टूट गया होता, जो हो गया, वह हो गया, लेकिन दौड़ते रहो और कुछ करो। लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था।”

अख्तर ने आगे कहा-

Advertisment
Advertisment

“जब आपके पैर सुन्न हो जाते हैं, तो आपको दर्द पता नहीं चलता है। हां, आप एक युवा क्रिकेटर का करियर खतरे में डाल रहे हो, लेकिन यह वर्ल्ड कप फाइनल था। आपको अपने गेंदबाज का करियर रिस्क में डालना है या नहीं, यह कप्तान का फैसला होता है, जो काफी मुश्किल फैसला था।”

वर्ल्ड कप में किया कमाल

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 7 मुकाबलों में 14.09 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाये थे। फाइनल मुकाबले में वो बस एक ही विकेट चटका सके। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अबतक 47 टी20 मुकाबलों में 7.52 की इकोनॉमी रेट से 58 विकेट चटका चुके हैं।