Shoaib Akhtar on zaheer khan virender sehwag asia cup 2022

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते ही रहते हैं। खासकर वो भारत के खिलाफ तो उटपटांग बयान देते ही रहते हैं। इसी बीच उनका एक पुराना बयान भी सामने आया है, जो उन्होंने पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान दिया था। इस दौरान वो भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान (Zaheer Khan) के खिलाफ उटपटांग बयान दिया है और वो भी तब जब वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) सामने बैठे थे।

ज़हीर खान को लेकर क्या बोले थे अख्तर ?

''अंग्रेजी आती नहीं और ब्रांड बनेगा'', लाइव शो में शोएब अख्तर ने बाबर आज़म की भर-भर कर बेइज्ज़ती की, पाक क्रिकेटर्स का भी उड़ाया मजाक 1

Advertisment
Advertisment

दरअसल, ये किस्सा पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान का है जब स्टार स्पोर्ट्स पर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आमने-सामने थे। उस दौरान सहवाग ने खुद ये बताया था कि उन्हें ओपनर बनाने का आईडिया किसका था। सहवाग का जवाब सुनने के बाद अख्तर ने ज़हीर खान (Zaheer Khan) को लेकर उटपटांग शब्द कहे हैं।

वहीं, वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने शो के दौरान ये बताया था कि जब उन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। उस मैच में वीरू सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस मैच में दूसरी ही गेंद पर वो अख्तर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। शो में सहवाग ने बताया था कि गेंद इतनी तेज थी कि उन्हें दिखी ही नहीं और वो उनके पैर पर जा लगी।

सहवाग का जवाब सुनकर अख्तर ने शो में पूछा कि उस समय तुम नंबर सात पर क्या कर रहे थे? तब सहवाग ने कहा कि उन्होंने शुरुआत मिडिल ऑर्डर से ही की थी। वीरू का जवाब सुनकर अख्तर ने पूछा कि तुम्हें ओपनिंग कराने का फैसला किसका था ? इसपर वीरू ने कहा कि ये ज़हीर खान का आईडिया था और उन्होंने ही सौरव गांगुली से इसके लिए बात की थी।

सहवाग की इस बात को सुनते ही अख्तर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘ जहीर खान तेरा बेड़ा गर्क हो, तूने हमारे साथ ये क्या किया।’ बता दें कि एक बार सहवाग को अख्तर ने जालिम तक कह दिया था। अख्तर ने कहा था कि खड़े होकर तू सिर्फ मारता ही रहता था क्योंकि सहवाग गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते थे।

Advertisment
Advertisment

अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को धूनते थे सहवाग

Virender Sehwag web (8)

गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) से अच्छे-अच्छे गेंदबाज खौफ खाते थे। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने किसी भी गेंदबाज को बख्शा ही नहीं। क्रीज पर आते ही वीरू गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर देते थे। सहवाग के सामने शोएब अख्तर हों या ब्रेट ली। उन्होंने किसी को नहीं छोड़ा।