इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार से भड़के शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने दोहराई वही पुरानी गलती 1

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार से पाकिस्तानी फैंस तथा पूर्व दिगज खिलाड़ी भी काफी नाराज हैं. कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनकी टीम के हाथ में आया आसान मैच कैसे हार गई. हैरानगी की इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं. शोएब ने तो यहां तक कह दिया की पाकिस्तान ने जो गलती बंटवारे के बाद से अब तक की है, वही गलती एक बार फिर दोहराई है.

बंटवारे के बाद से यही गलती दोहरा रहा है पाकिस्तान

इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार से भड़के शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने दोहराई वही पुरानी गलती 2

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जमकर अपना गुस्सा उतारा और कहा कि उनकी टीम बना हुआ हलवा भी खाने के लिए तैयार नहीं है जो काफी निराशाजनक है. टीम ने वही पुरानी गलती फिर एक बार दोहराई है, जो भारत के साथ पाकिस्तान के बटवारे के बाद से दोहराई है. इस पर बोलते हुए अख्तर ने कहा,

‘पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने वही गलती की जो वे विभाजन के बाद से करते आ रहे हैं. पाकिस्तान हमेशा बल्लेबाजी हमें नीचे गिरा देती है. हमें साझेदारियों की जरूरत थी, स्ट्रोक तभी मारे जब आपको ढीली गेंद मिले. पाकिस्तान के लिए बोर्ड पर 350-400 रन बनाने का एक बड़ा मौका था, जिसे उसने गवा दिया।”

कप्तान अजहर अली के फैसलों पर भी जताई हैरानी

इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार से भड़के शोएब अख्तर, पाकिस्तान ने दोहराई वही पुरानी गलती 3

शोएब अख्तर ने आखिरी दिन के खेल के बारे में बात करते हुए अजहर अली की कप्तानी तथा टीम की गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि,

‘कप्तान के तौर पर अजहर अली ने गलत फैसले लिए. गेंदबाजों का चुनाव, फील्ड सेटिंग हर सेलेक्शन पर चीज सवाल उठाए जाने चाहिए जिनकी वजह से पाकिस्तान मैच हारा.’ तेज गेंदबाजों ने वह अटैकिंग खेल नहीं दिखाया जिसकी जरूरत थी. आप गेंदबाजों को देखें सिर्फ लेंथ पर ध्यान दे रहे थे. विकेट लेने के लिए आप को कुछ तो वैरिएशन दिखाना होगा. किसी ने भी अग्रेसिव गेंदबाजी नहीं की. जो लक्ष्य इंग्लैंड को दिया गया था वह बहुत मुश्किल नहीं था. ऐसे में गेंदबाजों को अटैंकिंग दिखना चाहिए था हालांकि ऐसा नहीं हुआ.’

आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए यासिर के अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिये.

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाज दूसरी पारी में रहे फ्लॉप

जोफ्रा आर्चर

बल्लेबाजों पर सवाल उठाए कि उनकी वजह से पाकिस्तान जीता हुआ मैच हार गया. शोएब ने पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,

“बल्लेबाज थोड़े और रन बना सकते थे लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी हमेशा ऐसी जगह मात खाती है जहां से उसे वापसी का रास्ता नहीं दिखता. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. टीम और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी. इंग्लैंड की पहली पारी जल्दी समेटने के बाद पाकिस्तान के पास बड़ी लीड हासिल करने का मौका था.”