WORLD CUP 2019: शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विराट कोहली का उत्तराधिकारी 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी हैं. बीते दिन वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच को टीम इंडिया ने उपकप्तान रोहित शर्मा के दमदार शतक के दम पर 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

विराट एंड कंपनी को पहले से विश्व कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा हैं और शुरुआत भी ‘मैन इन ब्लू’ की लाजवाब हुई हैं. मौजूदा समय में दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज टीम इंडिया की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. हाल में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम है सबसे मजबूत टीम 

WORLD CUP 2019: शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विराट कोहली का उत्तराधिकारी 2

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपनी एक वीडियो के दौरान टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच से पहले शोएब अख्तर ने अपनी एक वीडियो में कहा,

”व्यक्तिगत तौर पर मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की सबसे मजबूत टीम है. भारत के पास विराट कोहली जैसा लीडर है, टीम का सबसे ताकतवर गेंदबाजी आक्रमण है और शानदार स्पिन गेंदबाज भी. पिछले दो से तीन सालों में टीम इंडिया ने दुनियाभर की टीमों को धुल चटाई है.”

के एल राहुल की हुई तारीफ 

WORLD CUP 2019: शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विराट कोहली का उत्तराधिकारी 3

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नंबर 4 की परेशानी को दूर करने वाले केएल राहुल की भी शोएब अख्तर ने खूब प्रशंसा की और कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं केएल राहुल को वास्तव में पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि राहुल विराट कोहली के नक्शेकदम चल सकते हैं और वो भविष्य में एक शानदार बल्लेबाज बन सकते हैं. जब हम मिले, तो मैंने कहा कि जब भी तुम नहीं खेल रहे हो तो अपना ध्यान सिर्फ कोचिंग पर लगाओ और ध्यान केंन्द्रित करना ना छोड़ो तो मुझे विश्वास है कि आप एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.”

आप सभी को बता दे, कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लोकेश राहुल का बल्ला कुछ खास नहीं चला था और वह 42 गेंदों में सिर्फ 26 रन ही बना सके थे. टीम इंडिया का विश्व कप में अगला मुकाबला अब रविवार, 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जायेगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.