Shoaib Akhtar question on umpiring virat kohli no ball ind vs pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2022 का 16 वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और सुपर 12 में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी तिलमिलाए हुए नजर आए। पाकिस्तान की हार के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मुकाबले (IND vs PAK) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

पाक की हार से तिलमिलाए अख्तर

Shoaib Akhtar on Virat Kohli no ball

दरअसल, भारत की पारी के दौरान आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बने थे। इसके बाद मोहम्मद नवाज से सबसे बड़ी गलती हुई। उन्होंने एक एक नो बॉल फेंक दी, जिसका विराट कोहली (Virat Kohli) ने फायदा उठाया और गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। इसी मामले पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी तिलमिलाए हैं। उनके मुताबिक यह नो बॉल नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट भी किया।

अख्तर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

Advertisment
Advertisment

“अंपायर भाइयों आज रात सोच-विचार करने के लिए आपके लिए खाना।”

बता दें कि अख्तर की इस ट्वीट पर फैंस रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई भारतीय फैंस तो उन्हें शिकायत ना करने की सलाह दे रहे हैं।

विराट-हार्दिक ने खेली शानदार पारी

Virat Kohli and Hardik Pandya ind vs pak

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 4 छक्के-6 चौके की मदद से नाबाद 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 2 छक्के-1 चौका की मदद से 40 रन बनाए। बता दें कि विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।