Shoaib Akhtar said I wish to sing our national anthem in mumbai

Shoaib Akhtar: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है। ये उलटी गिनती वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर है जो भारत में ही खेला जाना है। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन और नॉक-आउट प्रारूप में खेला जाएगा। भारत ने अपना आखिरी वनडे विश्व कप 2019 में खेला था जहाँ टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।

यह टूर्नामेंट भी राउंड-रॉबिन और नॉक-आउट प्रारूप में खेला गया था। 2023 वनडे कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी और यह टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगामी विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

वनडे विश्व कप पर बोले अख्तर

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अख्तर कई मौकों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई पड़ जाते हैं। इसी बीच उन्होंने आगामी विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि वो भारत में पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजते देखना चाहते हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने अख्तर के हवाले से ट्विटर पर लिखा,

”मैं भारत में 2023 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के साथ काम करना चाहता हूं। मेरी इच्छा है कि हम मुंबई के वानखेड़े में विश्व कप उठाएं और अपना राष्ट्रगान गाएं। मैं 2011 में मोहाली के अध्याय को एक विजयी नोट पर समाप्त करना चाहता हूं, जीवन में बस यही एक चीज की कमी है।”

Advertisment
Advertisment

बता दें कि वनडे विश्व कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था।

2011 में भारत ने दी थी पाक को मात

ind vs pak 2011

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2011 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सेमीफाइनल में हुई थी। यह मुकाबला मोहाली में खेला गया था जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से करारी मात दी थी। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, सचिन तेंदुलकर की 85 रन की शानदार पारी के दम पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाक टीम 231 रनों पर ही ढेर हो गई। मास्टर ब्लास्टर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया था।