शोएब अख्तर का दावा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप फाइनल, ये टीम बनेगी विजेता 1

विश्व क्रिकेट पर अब जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का खुमार चढ़ता ही जा रहा है। इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है। भारत की मेजबानी में होने वाले इस फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमों में तैयारी चल रही है। जिसमें कई टीमें फेवरेट के रूप में देखी जा रही है।

टी20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणियों का दौर शुरू

भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। क्रिकेट के कई एक्टपर्ट विराट कोहली एंड कंपनी को इस खिताब में जीत का फेवरेट बता रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर का दावा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप फाइनल, ये टीम बनेगी विजेता 2

टी20 विश्व कप का समय करीब आने के साथ ही इसे लेकर अलग-अलग तरह की भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें कोई खिताब जीतने वाली टीम बता रहा है, तो कोई फाइनल में खेलने वाली टीमों के बारे में भी बात कर रहा है।

शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, भारत को पाकिस्तान देगी मात

इसी तरह से मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की समय-समय पर कड़ी आलोचना करने वाले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को ही फेवरेट बता दिया है, इतना ही नहीं अख्तर ने ये तक कह दिया है कि फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम भारत को हराएगी।

अब्बास

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को लेकर कहा कि

”मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत टी20 विश्व कप फाइनल में खेलेंगे और भारत, पाकिस्तान से हार जाएगा। यूएई में स्थितियां भारत और पाकिस्तान दोनों के अनुकूल होंगी।”

पाक का विश्व कप मैचों में भारत के खिलाफ रहा है खराब रिकॉर्ड

शोएब अख्तर ने वैसे तो पाकिस्तान की टीम की हाल के समय में जमकर खिंचाई की है, लेकिन टी20 विश्व कप जैसे बड़े खिताब में वो भी फाइनल मैच में पाकिस्तान के द्वारा भारत को हराने की एक बड़ी बात कह दी है। लेकिन पाकिस्तान के लिए ये इतना आसान नहीं होगा।

शोएब अख्तर का दावा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप फाइनल, ये टीम बनेगी विजेता 3

सबसे बड़ी बात को पाकिस्तान की मौजूदा टीम भारत की मौजूदा टीम की तुलना में कहीं नही ठहरती है। और इसके अलावा भी आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रिकॉर्ड रहा है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए जिसमें भारत ने सभी मैचों में पाक को परास्त किया है।