शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा '100 नहीं बल्कि लगाएंगे इतने शतक...' 1

दुनिया में रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग पहचान बनाई है. आज के समय में विराट कोहली दुनिया से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है. ये भी कहा जा सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जो विराट कोहली ने अपने नाम न किया हो. क्रिकेट के दिग्गज भी उनको लेकर कई भविष्यवाणी करते रहते हैं इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बड़ी भविष्यवाणी की है.

अख्तर ने कहा विराट कोहली लगाएंगे 110 शतक 

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा '100 नहीं बल्कि लगाएंगे इतने शतक...' 2

शोएब अख्तर ने एक स्पोट्स शो के दौरान बात करते हुए कहा- विराट कोहली को फॉर्म में वापसी करनी थी, तो यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. एक समय विराट कोहली पर कप्तानी का दवाब था लेकिन वह इस समस्या से मानसिक रूप से आजाद है और अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं. विराट कोहली आगे भी अच्छा करते हैं.

शोएब अख्तर ने आगे कहा- मुझे विराट कोहली पर पूरा भरोसा है. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, यहीं नहीं विराट कोहली 110 इंटरनेशनल शतक लगाएंगे. क्योंकिक उनके ऊपर कप्तानी का भार नहीं है वह विश्व क्रिकेट में किंग बनकर खेलते रहेंगे.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक 100 शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ही हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाए है. विराट कोहली ने मौजूदा समय में 75 शतक लगाए है.

विराट कोहली ने टेस्ट-वनडे में जड़े 75 शतक

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा '100 नहीं बल्कि लगाएंगे इतने शतक...' 3

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो विराट कोहली ने टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 शतक लगाए है. विराट ने यह 28 टेस्ट शतक 108 टेस्ट मैचों में बनाए है. विराट कोहली के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक है. विराट कोहली ने 272 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 57.69 की औसत से 12809 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 46 शतक बनाए है.