शोएब अख्तर ने बताया विराट, स्मिथ, विलियमसन, रूट और बाबर में कौन बेहतर? 1

विश्व क्रिकेट में इस समय विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। इन चारों बल्लेबाजों ने सभी फॉर्मेट में लगातार रन बनाए है। इनके अलावा पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम भी पिछले कुछ सालों में अच्छे बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं और लगातार रन बना रहे हैं।

शोएब अख्तर से पूछा गया सवाल

शोएब अख्तर ने बताया विराट, स्मिथ, विलियमसन, रूट और बाबर में कौन बेहतर? 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने लोगों के सवाल पूछे के लिए कहा था। इसी क्रम में एक फैन ने शोएब अख्तर से बाबर, विराट, विलियमसन, रूट और स्मिथ में किसी एक को चुनने को कहा।

फैन ने का सवाल था

इस खिलाड़ी का नाम लिया

शोएब अख्तर

इसके जवाब में दिग्गज शोएब अख्तर तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया। विराट ने दुनिया के लगभग सभी देशों में रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है। विश्व कप 2019 के दौरान विराट ने जरुर उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया था।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर पहले दिग्गज नहीं हैं जिन्होंने विराट कोहली को इस समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना हो। इससे पहले सर विव रिचर्ड्स समेत कई और दिग्गज ने विराट का नाम लिया था।

विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड

शोएब अख्तर ने बताया विराट, स्मिथ, विलियमसन, रूट और बाबर में कौन बेहतर? 3

विराट कोहली के नाम वनडे के साथ ही टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही दर्ज है।

वह अभी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। विंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी में भी वह आलोचकों को जवाब देना चाहेंगें।