'माँ कसम इनको कसकर फेंटी पड़ी है.....' 3-0 के क्लीन स्वीप से बौखलाए शोएब अख्तर, इन्हें बताया हार का पूरा जिम्मेदार 1

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का कराची स्टेडियम में आखिरी मैच खेला गया. पहले से ही सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही रही पाक टीम ने तीसरे मैच में भी इंग्लिश टीम के आगे घुटने टेकते हुए तीसरे टेस्ट मैच में भी शर्मनाक हार झेली.

पहले टेस्ट मैच में 74 रन, दूसरे में 26 और तीसरे में 8 विकेट से हारने के बाद कप्तान बाबर आज़म और टीम की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों में अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम की हार पर बड़ा बयान देते हुए इसे काफी शर्मनाक बताया है.

Advertisment
Advertisment

यह हार बहुत शर्मनाक है – Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

पाक टीम सीरीज की शुरुआत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर थी और उनके फाइनल में पहुँचने की काफी ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन 1 दिसम्बर से शुरू हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाक टीम का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक नज़र आया है. बाबर लगातार तीन टेस्ट हारने की वजह से काफी आलोचना झेल रहे है. अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की यह हार बेहद शर्मनाक है. टीम एक दम खराब नज़र आई है और आपको समझना होगा की यह असली क्रिकेट है. उन्होंने कहा,

“हम ये है हम वो है, फिर इसी तरह का परफॉरमेंस आ जाना बहुत शर्मनाक है. ये लूडो नहीं है ये इन्स्टाग्राम ट्विटर क्रिकेट नहीं है.प्लीज़ क्रिकेट पर फोकस करे. यह बहुत बहुत शर्मनाक है. ऐसी हार देखना बेहद खराब है. यह असली क्रिकेट हो रही है ये ग्राउंड पर क्रिकेट हो रही है. “

“यहाँ परफॉरमेंस देनी है यहाँ पता लगना है की क्या होना है. माँ कसम इनको कसकर फेंटी पड़ी है. और इन्हें यह फेंटी लम्बे समय तक याद रहेगी. और जिस तरह उन्होंने लम्बा डालकर मारा है यह बेहद ही शर्मनाक है.”

इंग्लैंड ने दौरे पर जीती दोनों सीरीज

'माँ कसम इनको कसकर फेंटी पड़ी है.....' 3-0 के क्लीन स्वीप से बौखलाए शोएब अख्तर, इन्हें बताया हार का पूरा जिम्मेदार 2

पाक टीम का लम्बे समय के बाद दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम ने पाक सरजमीं पर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले 7 टी20 मैचों की सीरीज में 4-3 से पाक को हार मिली और अब दिसम्बर महीने में टेस्ट सीरीज में तो पाक टीम का सूपड़ा ही साफ हो गया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह से राउंड दिया.

बैजबॉल तकनीक के सामने पाक टीम का क्रिकेट काफी फीका साबित हुआ और तीनों ही मैचों में पाक टीम कभी भी जीत के करीब नजर नहीं आई. पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म ही नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान के अलावा टीम सिलेक्शन पर भी लगातार उँगलियाँ उठाई जा रही है.

Advertisment
Advertisment