"PSL के दौरान इंग्लिश गेंदबाज मेरे पास टिप्स लेने आते हैं, लेकिन अफ़सोस पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा नहीं करते" 1

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। शोएब अख्तर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से खास मुकाम हासिल किया है। उन्हें ना केवल पाकिस्तान बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है, शोएब अख्तर ने अपने करियर में अभूतपूर्व सफलता हासिल की।

शोएब अख्तर ने किया अपने दिल का दर्द बयां

शोएब अख्तर अब तक के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज माने जाते हैं। इनका कद क्रिकेट जगत में बहुत ही खास है, लेकिन वहीं लगता है कि शोएब अख्तर की काबिलियत को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज गंभीरता से नहीं लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Shoaib Akhtar

तभी तो खुश शोए अख्तर ने इस बात का बयां किया। उन्होंने अपने दिल का ये दर्द बयां किया कि इस समय का कोई पाकिस्तान गेंदबाज उनके पास कोई टिप्स के लिए नहीं आता, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद पीएसएल के दौरान उनके गेंदबाजी के टिप्स लेने आए थे।

पीएसएल के दौरान इंग्लैंड का गेंदबाज आया टिप्स लेने

शोएब अख्तर ने पीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि

“पीएसएल-6 में खेलने के दौरान साकिब चाहता था कि मैं उसे गेंदबाजी को लेकर कुछ टिप्स दूं। मैंने उससे कहा था कि उसके पैरों और कंधों पर मांस कम है। इसी वजह से उसकी रफ्तार थोड़ी कम है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में उसके कंधों में ताकत नजर आई और उसकी गेंद विकेट के पीछे तेजी से निकल रही थी।”

"PSL के दौरान इंग्लिश गेंदबाज मेरे पास टिप्स लेने आते हैं, लेकिन अफ़सोस पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा नहीं करते" 2

Advertisment
Advertisment

“वो तेजी से सीखना चाह रहा है और मुझसे सीखने के लिए वो दोबारा पाकिस्तान आएगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मेरे पास सलाह के लिए नहीं आया। साकिब एक गेंदबाज के तौर पर काफी समझदार है।”

साकिब महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि साकिब महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने पाकिस्तानी पारी को पूरी तरह से झकझोर दिया था। उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। पीएसएल में साकिब पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे।

"PSL के दौरान इंग्लिश गेंदबाज मेरे पास टिप्स लेने आते हैं, लेकिन अफ़सोस पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा नहीं करते" 3

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिला हार को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि

“हमारी टीम की हालत ये हो गई है अगर बाबर और फखर जमां नहीं चलेंगे, तो टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी।  पाकिस्तान टीम की ये हालत बोर्ड की गलत पॉलिसी और चयन के कारण है। पाकिस्तानी टीम में कोई ऐसा प्लेयर नहीं जिसे आप पैसे देकर देखना चाहेंगे। लोग अब पाकिस्तान का मैच देखना बंद कर रहे हैं।”