न्यूजीलैंड पर जीत मिलते ही बाबर को समझ आया शोएब मलिक का महत्व, तारीफ में कही बड़ी बात 1

T20 WC 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मंगलवार को पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand)से भिड़ी. बाबर आजम (Babar Aazam) की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस के साथ इस मैच को भी 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत में पाकिस्तानी कप्तान को अपने पूर्व कप्तान के अहमियत का पता चला.

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड पर जीत मिलते ही बाबर को समझ आया शोएब मलिक का महत्व, तारीफ में कही बड़ी बात 2

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Aazam) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम केवल 134 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी गेंदबाज इंडिया का बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पूरे फॉर्म मे थे. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर डेरिल मिचेल और डेवन कॉनवे ने सर्वाधिक 27-27 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ ने चार विकेट चटकाए. वहीं, शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मो. हफीज को एक-एक विकेट हासिल किया.

मुश्किल वक्त में मलिक ने टीम को संभाला

भारत को 10 विकेट से आसानी से हराने वाले पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच बिल्कुल आसान नहीं था. न्यूज़ीलैंड को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद 16वें ओवर तक मैच न्यूज़ीलैंड के पक्ष में चल रहा था. लेकिन इसके बाद साउदी आए और सामने आसिफ़ ने काउंटर अटैक कर मैच का रूख़ पाकिस्तान की तरफ बदल दिया.

आसिफ ने बड़े-बड़े शॉट टीम को जीत दिला दी. लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इसमें अनुभवी शोएब मलिक का भी अपना योगदान रहा क्योंकि जब लगातार विकेट गिर रही थीं तो उन्होंने आते हुए एक छोर संभाला और पारी को अंत किया. अंत में उन्होंने कुछ बड़े हिट्स लगाए और बता दिया कि क्यों उन्हें टीम पाकिस्तान में वापिस लाया गया था. उनके इस धैर्यपूर्ण पारी की खुद कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की.

शोएब मलिक का अनुभव आया काम

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,

‘जीतना हमेशा सुखद होता है. इस जीत से हमारा आत्मविश्वास और बढ़ा है और हम इसे टूर्नामेंट में आगे बढ़ाकर ले जाएंगे. हमने गेंदबाज़ी में 10 रन ज़रूर अधिक दिए, लेकिन यह क्रिकेट है और यहां ऐसा होता है. हमने शुरु में ज़ल्दी विकेट भी खोए लेकिन शोएब मलिक ने अपना अनुभव दिखाया और फिर हमारे फ़िनिशर आसिफ़ ने इसे फ़िनिश किया.’

One reply on “न्यूजीलैंड पर जीत मिलते ही बाबर को समझ आया शोएब मलिक का महत्व, तारीफ में कही बड़ी बात”

Comments are closed.