shoaib malik got emotional

शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरे आजकल काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन सच क्या है ये किसी को भी नहीं पता है। इसी बीच सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लाइव शो में रोते हुए दिखे।

टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक (Shoaib Malik) के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने 124 मैचों की 111 पारियों में 31.21 की औसत से 2435 रन ठोके, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है। हालांकि, उनके आंखों से निकले आंसू की वजह सानिया मिर्जा नहीं बल्कि 13 साल पुराना एक किस्सा है, जिसके बारे में जिक्र करते हुए वो रोते हुए दिखे।

लाइव शो में रोते हुए दिखे शोएब मलिक

इनदिनों शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरे काफी चर्चा में हैं। इसी बीच शोएब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाइव शो में ही रोते हुए दिखे।

हालांकि शोएब मलिक (Shoaib Malik) का ये आंसू सानिया मिर्जा से अलग होने की वजह से नहीं बल्कि 13 साल पुराने एक किस्से को याद करते हुए खुशी की वजह से निकला था। दरअसल उन्होंने साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप को याद करते हुए रोए थे जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपना पहला खिताब जीता था।

वर्ल्ड कप को याद करते हुए रोये शोएब

लाइव शो में रोते हुए दिखे शोएब मलिक
लाइव शो में रोए शोएब मलिक

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) टी20 वर्ल्ड कप 2009 को याद करते हुए लाइव शो में रो दिये। बता दें कि जब टी20 का पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था तो फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस हार से केवल पाकिस्तान के फैंस का ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों का बी दिल टूटा ता।

शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी इस टीम का हिस्सा थे। वहीं साल 2009 में जब इंग्लैंड में दूसरा वर्ल्ड कप खेला गया था तो फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही। इस जीत में शोएब मलिक भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। लाइव शो में इसी वर्ल्ड कप से जुड़े एक किस्से को याद करते हुए इमोशनल हो गये।

13 साल पुरानी बात को किया याद

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 13 साल पुराने एक किस्से को याद किया जब पाकिस्तान ने साल 2009 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस दौरान शोएब मलिक टीम के नये खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने चैम्पियमस बनने के किस्से को याद करते हुए कहा-

“हम 2009 में टी20 के वर्ल्ड चैम्पियन बने थे, तो उस वक्त मैं नया खिलाड़ी ही था. तब कप्तान यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम ट्रॉफी उठाओगे।”

https://www.youtube.com/watch?v=hdnrudwaXos&t=4s

हालांकि एक नये खिलाड़ी के तौर पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के लिए ये किसी उपलब्धि से कम नहीं था। कप्तान की इसी सोच और पल को याद करते हुए शोएब मलिक लाइव शो में भावुक हो गये।