ZIMvPAK: 18 रन बनाते ही शोएब मलिक ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 7वें खिलाड़ी 1
photo credit : getty images

शोएब मलिक जिन्होंने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज़ के पांचवें मैच में जो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा में में दुनिया के सातवें और शाहिद अफरीदी के बाद 7,000 रन तथा 150 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए है।

20वीं शताब्दी में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले शोएब मलिक ने यह कारनामा अपने नाम किया है। इससे पहले इन्होंने इसी साल कई और बड़े-बड़े कारनामे किये है।

Advertisment
Advertisment

Malik, the first player to play 100 T20 matches

मलिक जिन्होंने साल 1999 में शारजाह में कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी में अपने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया, उस दौरान ये ऑफ स्पिनर के रूप में जाने जाते थे और बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाये थे। इसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे अपना रास्ता बनाया, और पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे जो अभी तक खेल रहे है।

खेल के अन्य प्रारूपों में अगर हम शोएब मलिक की बात करें तो ये 35.14 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,898 टेस्ट रन के साथ संन्यास पहले ही ले चुके है। साथ ही इन्होंने इस दौरान शानदार शतक भी बनाये जिसमें एक पारी 245 रनों की भी थी जो इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी श्रृंखला में बनाई थी।

Shoaib Malik became the third most successful batsman of T20, Shoaib Malik

Advertisment
Advertisment

वहीं ये पिछले महीने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम के बाद 2,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। हालाँकि कुछ ही दिनों बाद विराट कोहली भी इस सूची में शामिल हो गए।

आज खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 364 रन बनाये। आज भी फखर जमान और इमाम उल हक़ ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को बड़े तक पहुंचाया।

जमान ने 85, इमाम उल हक़ ने 110 और बाबर आजम ने महज 76 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। तो मलिक ने 15 गेंदों पर 18 रन बनाये और यह कारनामा अपने नाम कर दिया है।

7000 रन और 150 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी टीम मैच रन शतक विकेट 5 विकेट
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 325 7569 3 195 0
सचिन तेंडुलकर भारत 463 18,426 49 154 2
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 445 13,430 28 323 4
जैक कालिस दक्षिण अफ्रीका 328 11,579 17 273 2
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 398 8064 6 395 9
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 281 9585 23 165 1
शोएब मलिक पाकिस्तान 266 7015 9 156 0

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।