नम आँखों से शोएब मलिक ने किया संन्यास की घोषणा, साथी खिलाड़ियों ने दिया ये तोहफा 1

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने विश्व कप के शुरुआत मे ही एकदिवसीय मैच से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कल  शुक्रवार को बांग्लादेश से मैच हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस मे अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. दुःख की बात यह है कि शोएब को अपना विदाई मैच खेलने को नहीं मिला. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस मे यह बताया कि वह अभी भी पाकिस्तानी टीम की तरफ से टी 20 मैच खेलेंगे.

शोएब मलिक ने लिया संन्यास

शोएब मलिक

Advertisment
Advertisment

दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने शुक्रवार को लंदन में लॉर्ड्स में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 94 रन की जीत के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से अपनी संन्यास की घोषणा की. यह जीत पाकिस्तान के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं थी, क्योंकि न्यूजीलैंड बेहतर नेट रन रेट के कारण गया था.

मलिक बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप मैच में खेलने के लिए बेताब थे, वह अपना आखिरी करियर का अंत विदाई मैच के साथ करना चाहते थे.

अपने प्रशंसकों को शोएब मलिक ने दिया धन्यवाद

नम आँखों से शोएब मलिक ने किया संन्यास की घोषणा, साथी खिलाड़ियों ने दिया ये तोहफा 2

शोएब मालिक ने कहा की यह क्षण उनके लिए काफी भावुक है, उन्होंने बोला की वह सबको पहले ही बता चुके थे की वह संन्यास ले लेंगे. उन्होंने विश्व कप मे शानदार प्रदर्शन न दिखा पाने के लिए सबसे माफ़ी मांगी.

Advertisment
Advertisment

शोएब मलिक ने कहा कि

“मैंने पहले कहा था कि मैं विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले लूंगा. मैं आज यह घोषणा करने के लिए यहां हूं. मेरे प्रशंसकों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया है, मैं उन सभी से प्यार करता हूं. उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन मैं यहां प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं था. मेरा ध्यान पाकिस्तान के लिए टी 20 आई खेलने पर होगा. एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के बाद यह 20 साल का सफ़र यादगार रहा.

शोएब के लिए लोगों ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मालिक ने  237 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 7534 रन बनाए और 158 विकेट लिए. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट और 111 ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले