Shoaib Malik

पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भारतीय लॉन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ शादी की थी. यह बात तो आज हर कोई जानता है, क्योंकि इन दोंनों की शादी के दौरान कई विवाद हुए जिसकी परवाह किए बगैर इन दोनों ने शादी तो की थी. मगर इसी दौरान एक विवाद ऐसा भी था जिसने सभी को हैरान कर दिया था.

दरअसल, इस विवाद के मुताबिक शोएब, सानिया से शादी करने से पहले से ही शादीशुदा था. इस बात का आरोप खुद एक आयशा नाम की महिला ने लगाया था जो खुद को शोएब की पत्नी बताते हुए कह रही थी कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने उनसे शादी की और उसके बाद वो हैदराबाद ही छोड़ कर चले गए. फिर इस विवाद पर बाद में शोएब नें खुद बड़ा खुलासा किया था.

जब Shoaib Malik ने इस बारे में की थी पैरेंट्स से बात

सानिया मिर्जा से पहले हैदराबाद की आयशा से फोन पर निकाह कर चुके थे शोएब मलिक?

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टाइम्स न्यूज नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि..साल 2001 में आयशा ने उन्हें कॉल किया था और खुद को उनका फैन बताया था. आयशा ने उन्हें बताया था कि वह सऊदी अरब में रहती हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की. इसके बाद शोएब कई दिनों तक आयशा से बात करते रहे और दोनों में एक-दूसरे के लिए नजदीकियां आती गईं, फिर शोएब ने इस बारे में अपने पैरेंट्स से भी बात की थी.

जब हैदराबाद पंहुचे शोएब

शोएब तमाशा करना चाहते हैं, मैंने गलत तस्‍वीर नहीं दी: आयशा - shoaib wants to perform i did not give wrong picture ayesha - AajTak

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आगे कहा कि वह जब भी आयशा से मिलने के लिए कहते थे, वो मिलने से मना कर देती थी. जिसके बाद वो साल 2002 में वह आयशा से मिलने हैदराबाद आए थे लेकिन आयशा ने बहाना बनाया कि वह किसी जरूरी काम से दुबई जा रही है और वह उनकी बहन महा सिद्दिकी से मिल ले. जब उन्होंने महा से बात की तो उन्होंने बताया कि आयशा का वजन बढ़ गया है और वह मिलने के लिए तैयार नहीं है.

दो लड़कियों के जाल फंसे शोएब

बचपन के दोस्त से हुई थी सानिया मिर्जा की सगाई, फिर टूट गया रिश्ता, शादी के समय हाईवोल्टेज ड्रामा

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आगे कहा कि आयशा ने उनपर टेलिफोनिक निकाह का दवाब बनाया था. वह उस वक्त 20 साल के थे. जब जून 2002 में शोएब ने आयशा को कॉल किया कि उन्हें निकाहनामा मिल गया है और उन्होंने साइन कर दिया है. मगर साल 2005 में उन्हें पता चला जिससे उन्होंने बातें की और जिससे शादी की वो दोनों अलग-अलग लड़की थीं. उनका कहना है कि महा सिद्दीकी खुद को उनकी पत्नी बता रही थी. जिसके लिए बाद में आयशा ने मेल के जरिए उनसे माफी मांगी.