ICC T20WC- टी20 विश्व कप 2021 बाद संन्यास लेने की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा 1
Cricket - ICC Cricket World Cup - Australia v Pakistan - The County Ground, Taunton, Britain - June 12, 2019 Pakistan's Shoaib Malik reacts after losing his wicket Action Images via Reuters/Andrew Couldridge

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में रोमांच अपने चरम पर है। इसी रोमांच को सबसे ज्यादा पाकिस्तान की टीम ने बढ़ाया है। पाकिस्तान की टीम को प्रबल दावेदार के रूप में नहीं माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह से अब तक प्रदर्शन किया है, वो खिताब को जीतने की रेस में आ गए हैं।

शोएब मलिक में अभी भी है जबरदस्त दमखम

पाकिस्तान ने इस बार युवा और अनुभव के साथ संतुलन भरी टीम उतारी है। जिसमें पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है, जो पिछले करीब 22 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय है।

ICC T20WC- टी20 विश्व कप 2021 बाद संन्यास लेने की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा 2

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक कुछ ही महीनों बाद 40 साल के होने वाले हैं, लेकिन जिस तरह से वो मैदान में खेल रहे हैं उनकी फिटनेस देखते ही बनती है। मलिक पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं तो साथ ही टीम के लिए योगदान भी दे रहे हैं।

संन्यास पर बोले शोएब मलिक, अभी नहीं है कोई मूड

शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं। उनके खेल को लेकर कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही हैं, फिर भी 40 साल के होने जा रहे मलिक को संन्यास को लेकर सवाल झेलने पड़ते हैं, जिसका एक बार फिर से उन्होंने जवाब दिया।

सानिया मिर्ज़ा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा कि

“मेरा ध्यान अब विश्व कप के मैचों पर है और मैं प्रतियोगिता के दौरान संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा हूं। टीम का मनोबल ऊंचा है, लेकिन हम नामीबिया समेत किसी भी मैच को आसान नहीं ले रहे हैं। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।”

बाबर की कप्तानी में हो रहा है काफी सुधार

इसके बाद जब शोएब मलिक से टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि

“वो परिपक्व कप्तान हैं। बाबर आजम की कप्तानी में सुधार आ रहा है। बाबर की सबसे अच्छी बात ये है कि वो बल्लेबाजी के लिए पिच पर कप्तानी का दबाव नहीं लेते। एक आदमी समय के साथ बहुत कुछ सीखता है और मुझे लगता है कि बाबर अब अच्छे निर्णय ले रहा है।”

ICC T20WC- टी20 विश्व कप 2021 बाद संन्यास लेने की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा 3

वहीं हसन अली पर मलिक ने कहा

“ये तेज गेंदबाज जल्दी ही फॉर्म में वापस लौटेगा। आने वाले मैचों में हसन अली अपनी गेंदबाजी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”

One reply on “ICC T20WC- टी20 विश्व कप 2021 बाद संन्यास लेने की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा”

Comments are closed.