सन्यास को लेकर पहली बार खुलकर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी, 2019 विश्वकप होगा अंतिम, लेकिन इस साल ले लेंगे सन्यास 1

भारत-पाकिस्तान के बीच दुनिया का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। दोनों देशों के खिलाड़ी और फैंस का जोश सातवें आसमान पर होता है। हालांकि दोनों देशों के बीच कई वर्षों से दो पक्षीय सीरीज नहीं हुई है। साल 2008 में ताज होटल आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों में तल्खी बढ़ा दी थी।

इन सबके वाबजूद दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेले बगैर संन्यास की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे ही एक पाकिस्तान खिलाड़ी हैं,जो संन्यास के कगार पर खड़े हैं।

Advertisment
Advertisment

2019 में खेलेंगे आखिरी वनडे

सन्यास को लेकर पहली बार खुलकर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी, 2019 विश्वकप होगा अंतिम, लेकिन इस साल ले लेंगे सन्यास 2

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक कब संन्यास ले ले इसकी कोई ठोस तारीख नहीं है। हालांकि शोएब ने खुद स्पष्ट किया कि वो साल 2019 में अपना आखिरी वनडे प्रारूप खेलेंगे। साथ ही वो उनका आखिरी बड़ा वनडे टूर्नामेंट होगा। इस बात का खुलासा खुद शोएब मलिक ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कही।

 “2019 विश्व कप मेरा आखिरी विश्व कप होगा, लेकिन मेरी इच्छा 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलने की है। टी-20 क्रिकेट को लेकर यह मेरा लक्ष्य है।”

दो विश्वकप खेलने की है चाहत

Advertisment
Advertisment

सन्यास को लेकर पहली बार खुलकर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी, 2019 विश्वकप होगा अंतिम, लेकिन इस साल ले लेंगे सन्यास 3

क्रिकेटर शोएब मलिक अभी दो लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं। उनकी नजर अपने प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं। शोएब मलिक का मानना है कि अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा,तो वो दो विश्व कप खेलना चाहेंगे। क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए मलिक ने कहा कि,

 “यह दो लक्ष्य हैं जिन पर मेरी नजरें हैं. देखते हैं कि क्या होता है। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो मैं यह दो विश्व कप खेलना चाहूंगा।”

रिकॉर्ड से तीन कदम दूर

 

सन्यास को लेकर पहली बार खुलकर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी, 2019 विश्वकप होगा अंतिम, लेकिन इस साल ले लेंगे सन्यास 4
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बस तीन कदम की दूरी पर खड़े हैं। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है। वहीं शोएब मलिक अफरीदी के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन कदम दूर हैं। तीन टी-20 मैच खेलते ही शोएब पाकिस्तान के सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
शोएब मलिक 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हाल ही आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग में शोएब मलिक ने मुल्तान सुल्तान्स की कप्तानी की थी। हाल ही में आयोजित होने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग में वो गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पीएसएल में मलिक ने आठ पारियो में 224 रन बनाए थे।