4 जून को युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगा पाकिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें एडिशन का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमें इसको लेकर पूरी तरह तैयार हैं। पाकिस्तानी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को मौका दिया है। भारत के खिलाफ होने वाले मैच में उतरते ही शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का एक बड़ा ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

मलिक छठी बार लेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज शोएब मलिक को पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है। पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक इस चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने के साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लेंगे। शोएब मलिक इस बार सबसे ज्यादा छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए उतरेंगे। शोएब मलिक से ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानी क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं।अगले सप्ताह तय होगा बांग्लादेश में क्रिकेट का भविष्य, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों पर है दारोमदार

 

ये खिलाड़ी खेल चुके हैं 6 बार चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग, दक्षिण अफ्रीका से महान ऑलराउंडर जेक कालिस और मार्क बाउचर, भारत से पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, श्रीलंका से कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने और सनथ जयसुर्या, न्यूजीलैंड से डेनियल वेटोरी 6 बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

शोएब मलिक का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर

पाकिस्तानी क्रिकेट के पूराव कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 2002 में की थी। इसके बाद मलिक ने 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी नजर आए थे। शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के तीन संस्करणों में 15 मैच खेलकर 326 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए हैं।

 

मलिक हैं इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर हैं बेताब

शोएब मलिक ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर कहा कि “मैं इस क्वालिटी वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। अगर मैं उन खिलाड़ियों के साथ को देखु जो इस टूर्नामेंट को 6 बार खेल चुके हैं तो मुझे लगता है कि इस तरह के खिलाड़ियों ने हमारे खेल को बेहतरीन तरीके से देखा है।”अपने गेंदबाज़ के बचाव में शोएब मलिक ने पूरी टीम को ठहराया इस बात का दोषी

पाकिस्तान के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी हैं बड़ा महत्वपूर्ण

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी टीम को लेकर कहा कि हाल के दिनों में हुए कुछ कारणों से पाकिस्तान के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। एक वनडे टीम के तौर पर हमें कुछ नयापन करने की जरूरत है।  जिसके बाद हम वनडे की दूसरी टीमों के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करें। ये हमें वनडे रैंकिंग और आईसीसी विश्वकप 2019 में क्वालिफाई करने में मदद करेगा। इस टूर्नामेंट का मजबूत प्रदर्शन बड़ा ही महत्वपूर्ण हो जो हमें हमारी टीम की लय को ताकत प्रदान करेगी।

बड़ी भूमिका निभाना जरूरी

इस चैंपियंस ट्रॉफी में खुद की भूमिका को शोएब मलिक ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत तौर पर मुझे इस टूर्नामेंट में एक बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी। मुझे गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान देना होगा। साथ ही मुझे अपने युवा खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट में विश्व क्रिकेट को कुछ दिखाना चाहते हैं उन्हें मदद करनी है। हमारी टीम के कप्तान सरफराज अहमद उन नौ खिलाड़ियों में शामिल हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार खेलने जा रहे हैं।