रहाणे की कुंडली में शनि बनकर आया यह दिग्गज क्रिकेटर, हो सकती है टीम इण्डिया से रहाणे की छुट्टी..?? 1
Indian cricketer Ravichandran Ashwin (3R) celebrates with his teammates after he dismissed Sri Lankan cricketer Dimuth Karunaratne during the third day of the third and final Test match between Sri Lanka and India at the Pallekele International Cricket Stadium in Pallekele on August 14, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर चुका है। अपने इसी जीत के अभियान को जारी रखते हुए सीमित ओवर के वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच पर कब्जा जमा लिया।

चाहे विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन हो या फिर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या। मौजूदा समय में लगभग सारे भारतीय क्रिकेटर अपने शानदार दौर से गुजर रहे है। जिसके कारण अब टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को जगह बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

रहाणे की मुश्किल खड़ा कर सकता है यह बल्लेबाज-

रहाणे की कुंडली में शनि बनकर आया यह दिग्गज क्रिकेटर, हो सकती है टीम इण्डिया से रहाणे की छुट्टी..?? 2

टीम इण्डिया में चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे को करूण नायर से चुनौती मिल सकती है, क्योंकि दोनों मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है। अगर रहाणे अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाये तो करुण नायर की टीम में इंट्री होने पर किसी को अचरज नहीं होगा।

गौरतलब है कि,  भारत‘ए’ के कप्तान करूण नायर ने 90 रन की शानदार पारी की वजह से अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच केे दौरान द अफ्रीका से जीत हासिल कर ली है। भारत ने यह टेस्ट मैच छह विकेट से जीता, जिसमें चौथी पारी में मिले 224 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

नायर के नाम मौजूद है यह रिकाॅर्ड-

रहाणे की कुंडली में शनि बनकर आया यह दिग्गज क्रिकेटर, हो सकती है टीम इण्डिया से रहाणे की छुट्टी..?? 3

दिग्गज बल्लेबाज करूण नायर ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कुल 6 अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले है, जिनमें उन्होंंने 62.33 के शानदार औसत से कुल 374 रन बनाये है। इसके अलावा भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी है। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने तिहरा शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा  लिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम में चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा-

रहाणे की कुंडली में शनि बनकर आया यह दिग्गज क्रिकेटर, हो सकती है टीम इण्डिया से रहाणे की छुट्टी..?? 4

जब भारत ए द्वारा एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में द अफ्रीका और अफगानिस्तान के ए श्रेणी टीम केे खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, तब उस वक्त भारत की तरफ से सबसे शानदार प्रदर्शन मनीष पांडे ने किया था। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें वनडे टीम में श्री लंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल गया।

मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले करूण नायर को भी टीम में वापसी की आश है। अगर उन्होंने इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी किए तो उनका मुकाबला सीधे अंजिक्य रहाणे से टीम में जगह बनाने को लेकर होगा।