virat kohli

एक नया दिन और नई शुरुआत, लेकिन कहानी वही पुरानी वाली। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे वनडे मैचों की श्रृंखला की। जहां इंग्लैंड ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले का भी टॉस जीत लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरने को मजबूर कर दिया। ऐसे में अगर हम कहें कि भारतीय दौरे पर इंग्लैंड टॉस का बादशाह बन गया है, तो ये हरगिज भी गलत नहीं होगा।

लगातार छठी बार टॉस हारे कप्तान कोहली

virat kohli

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले लगातार 3 टी20 मैच और फिर तीनों वनडे मैचों में टॉस गंवाया है। इसी के साथ कोहली ने लगातार छठी बार टॉस हारे हैं। वैसे उन्हें ज्यादा बुरा नहीं लग रह होगा क्योंकि टीम अभी तक मैच और सीरीज जीत रही है। हां, लेकिन टॉस हारने से मानसिक दबाव जरुर बन जाता है। क्योंकि पहले खेलते हुए आप कोई भी स्कोर बना लें। वह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है। लेकिन, जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो अलग ही माइंडसेट होता है।

विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कोई और करे टॉस

virat kohli

लगातार टॉस हारने के कारण सोशल मीडिया पर कप्तान कोहली मजाक बनाया जा रहा है। कोई कह रहा है कि कोहली को बल्लेबाजी अभ्यास की ही तरह टॉस की भी प्रैक्टिस भी करनी चाहिए। वहीं कोई कह रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए आना चाहिए। वैसे अगर कोई और भारतीय टीम के लिए टॉस करने आना चाहिए।

पहले भी हो चुका है ऐसा

फाफ डु प्लेसिस

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में तीनों मैच के टॉस विराट कोहली (Virat Kohli) ने गंवा दिए हैं। ऐसे में अगर वो चाहें तो किसी और को अपने साथ टॉस करवाने के लिए ला सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है।

बात है 2019 की, जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी और अफ्रीका दो मैचों में टॉस हार चुका था। तब तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अपने साथ टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को टॉस के लिए ले कर आए थे।