ब्रेकिंग न्यूज़: किंग्स xi पंजाब को लगा बड़ा झटका कंधे की चोट के कारण मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 10 से बाहर 1

आईपीएल 10 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली किंग्स XI पंजाब को एक बड़ा झटका लगा हैं. टीम के आल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस कंधे की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.   पंजाब से हारने के बाद आरसीबी का सोशल मीडिया पर बना मजाक, दर्शकों ने जमकर उड़ाया सितारों से सजी टीम का मज़ाक


अभ्यास के दौरान हुए चोटिल

Advertisment
Advertisment

किंग्स XI पंजाब के स्टार आल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस शुक्रवार(5 मई) को रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर मैच से ठीक पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए थे. अभ्यास सत्र के दौरान ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने के प्रयास में स्टोइनिस के कंधे में चोट आई थी.

आईपीएल 10 में साधारण रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई आल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस सिमित ओवरों के क्रिकेट के एक बेहद सफ़ल खिलाडी माने जाते है, हालाँकि मौजूदा सीजन में स्टोइनिस ने अपने प्रदर्शन से निराश किया हैं. स्टोइनिस ने आईपीएल 10 के 5 मैचो में महज 2 विकेट हासिल किये हैं. स्टोइनिस ने मौजूदा सीजन में बल्लेबाज़ी से भी निराश ही किया है. स्टोइनिस ने 3 पारियों में केवल 17 रन बनायें हैंगेल, डिविलियर्स और कोहली का विकेट चटकाने के बाद संदीप शर्मा को है प्रीटी ज़िंटा से इस खास तोहफे का इंतज़ार

चैंपियंस ट्राफी खेलने की उम्मीदों को लग सकता है झटका

Advertisment
Advertisment

27 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई की 15 सदस्यों की टीम के सदस्य है, ऐसे में उनकी चोट उन्हें एक बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. स्टोइनिस की चोट का मूल्यांकन किया जाना बाकि है, उसके बाद ही यह फ़ैसला लिया जायेगा, कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के हिस्सा होगे या नहीं.

अन्तराष्ट्रीय करियर के शानदार शुरुआत

आल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी केवल 3 एकदिवसीय और एक टी-ट्वेंटी मैच खेला है, इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा हैं. स्टोइनिस ने 3 एकदिवसीय मैचो में एक शतक की मदद से 192 रन बनाये है, जबकि गेंदबाज़ी में 3 विकेट भी हासिल किये हैं.  GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.