श्रीवत्स गोस्वामी

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने भारत में बड़ रही कोरोना महामारी में मदद के लिए अपना योददान दिया है. गोस्वामी ने ऑक्सीजन की सप्लाई में मदद के लिए 90 हजार रुपये का डोनेशन देने के साथ-साथ लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव मदद मांगने को कहा है. इस बात की जानकारी उन्होने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी.

हालांकि, ये पहला मौका नही है जब किसी खिलाड़ी नें इस महामारी में लोगों की मदद में अपना हाथ बढ़ाया हो श्रीवत्स गोस्वामी से पहले भी हाल ही में अन्य खिलाड़ियो ने भी डोनेशन के रूप में बड़ी-बड़ी राशी दी है.

Advertisment
Advertisment

श्रीवत्स गोस्वामी ने कोरोना महामारी में दिया डोनेशन

IPL 2021: SRH के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन के लिए दिए 90 हजार रुपये 1

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में डोनेशन देने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में ऑक्सीजन की सप्लाई जल्द से जल्द प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये का डोनेशन देकर इस महामारी में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उनके इस डोनेशन के लिए डोनेटकार्ट नाम की एक चैरिटी संस्था ने ट्वीटर पर उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा

“श्रीवत्स, जरूरत के इस समय में ऑक्सीजन सप्लाई प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये के आपके योगदान के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद” 

और फिर बाद में गोस्वामी ने उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपने इस योगदान पर खुशी जाहिर की.

Advertisment
Advertisment

डोनेशन देने वाले दूसरे खिलाड़ी

IPL 2021: SRH के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन के लिए दिए 90 हजार रुपये 2

गोस्वामी कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बाद भारत में कोविड संकट के लिए डोनेशन करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. कमिंस ने हाल ही में भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीएम-केयर्स फंड में 50,000 डॉलर यानी 38 लाख रूपये का डोनेशन दिया था.

इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी इस मदद में हाथ बढ़ाते हुए 1 बिटकॉइन का डोनेशन दिया है जिसके बाद भारत में क्रिकेट फैंस ने भी इन दोनो विदेशी खिलाड़ियो की काफी तारीफ की और अब श्रीवत्स गोस्वामी का इस महामारी में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना काफी मददगार रहेगा।