श्रेयस गोपाल ने बताई वो वजह, जिससे उन्होंने झटके विराट कोहली- एबी डिविलियर्स के विकेट 1

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली है. सलामी बल्लेबाज के रूप ,में आए विराट कोहली ने शुरुआत अच्छी की लेकिन स्पिनर श्रेयस गोपाल के गेंदबाजी आक्रमण पर आते ही बैंगलोर की पारी की तस्वीर बदल गई.

गोपाल ने चार ओवरों में 12 रन देकर बैंगलोर के 3 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा. उन्होंने विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने बैंगलोर को चार विकेट पर 158 रनों के स्कोर पर रोक दिया.

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद क्या बोले मैन ऑफ द मैच श्रेयस गोपाल 

श्रेयस गोपाल ने बताई वो वजह, जिससे उन्होंने झटके विराट कोहली- एबी डिविलियर्स के विकेट 2

बटलर ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी. जिसे स्टीवन स्मिथ (38) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 34) ने अंजाम तक पहुंचाया.

उन्होंने कहा,

“मैं अब भी कहता हूं कि इतने बड़े विकेट हासिल करने के लिए मैं भाग्यशाली हूं. एक युवा के रूप में, यह हर रोज आने वाला नहीं है और यह मेरे सबसे बड़े क्षणों में से एक है. मैं अधिक भाग्यशाली था और हमारी योजनाओं ने आज काम किया. हमने पहले 6 ओवर में काफी दबाव बनाया. उन्हें 65-70 नहीं मिले”

इस वजह से श्रेयस गोपाल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 

श्रेयस गोपाल ने बताई वो वजह, जिससे उन्होंने झटके विराट कोहली- एबी डिविलियर्स के विकेट 3

Advertisment
Advertisment

राजस्थान को पहला झटका रहाणे के रूप में लगा वो 20 गेंद पर 22 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी मैच आखिरी तक ले गए और जीत दिलाई.

उन्होंने आगे कहा,

“उन्हें मुझसे रन बनाने थे, मेरे पास विकेट लेने का बेहतर मौका था. मैंने उसी पर काम किया जो प्लान मैं बना के आया था”

श्रेयस गोपाल ने बताई वो वजह, जिससे उन्होंने झटके विराट कोहली- एबी डिविलियर्स के विकेट 4

“मैं अपनी गेंद कुछ हट के रखना चाहता था. और ऐसा करना अच्छा है इससे आपके प्लान को  मैदान पर कैसे उतारे उसके लिए सक्षम होना चाहिए. हम (कलाई के स्पिनर) गेंद को दोनों तरफ से स्पिन करवाते हैं और शायद यही एक फायदा है. यह बेहतर क्षेत्रों में गेंदबाजी करने और योजनाओं से बने रहने के कारण हुआ”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।