Shreyas Iyer become villain in team india lose the 2nd odi match ind vs sa

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है और टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज को भी गंवा चुकी है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। साथ ही एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार है।

यह खिलाड़ी है हार का जिम्मेदार

shreyas iyer team india

Advertisment
Advertisment

माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार के सबसे बड़े जिम्मेदार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं, जो दोनों वनडे में फ्लॉप साबित हुए। पहले वनडे मैच में जब टीम इंडिया (Team India) लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब सबको श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से काफी उम्मीदें थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मात्र 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) को 31 रनों से करारी मात मिली थी।

दूसरे वनडे में भी अय्यर रहे फ्लॉप

Shreyas Iyer team india

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ना सिर्फ पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे जबकि वो दूसरे वनडे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और टीम इंडिया (Team India) की हार में सबसे बड़े विलेन बनकर सामने आए। दूसरे वनडे मैच में वो मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। अगर वो दूसरे वनडे मैच में बड़ी पारी खेलते तो टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 300 के पार जा सकता था और भारत इस मैच को जीत सकता था।

पंत की मेहनत पर फिरा पानी

Rishabh Pant team india

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ 71 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे लेकिन पंत की इस बेहतरीन पारी पर पानी फिर गया। रिषभ पंत के अलावा सिर्फ कप्तान केएल राहुल ने 55 रन की अर्धशतकीय और बड़ी पारी खेली। अंत में शार्दुल ठाकुर ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए तो जरूर लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था।