shreyas-iyer-might-wtc-final-2023

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के हरफनमौला बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण फिर टीम से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर इंजरी होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फिट होकर टीम इंडिया की वापसी कर पाए थे, लेकिन एक बार फिर चोटिल होकर बाहर होने से टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

श्रेयस अय्यर फिर टीम इंडिया से बाहर

WTC फाइनल में पहुंचते ही भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर अचानक टीम से हुआ बाहर 1

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोटिल होकर टीम इंडिया से लंबे समय के लिए बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर की चोट लगातार कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की मुसीबत बनी हुई है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते है. श्रेयस अय्यर इंजरी से फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की थी.

श्रेयस अय्यर अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच टीम इंडियी की अंतिम ग्यारह से बाहर रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्हें बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में मौका मिला. लेकिन वह तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 42 रन ही बना सके. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन रहा है. लेकिन चौथे टेस्ट मैच में अय्यर फिर चोटिल हो गए, जिसके कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं करने आए.

खिलाड़ियों की इंजरी टीम मैनेजमेंट की बनी बड़ी समस्या

श्रेयस अय्यर के लगातार अनफिट होना सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के लिए लगातार चिंता का विषय बन गया है. क्योंकि भारतीय टीम को आईपीएल के तुरंत बाद जून में इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. उससे पहले श्रेयस अय्यर इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय बनी है. अय्यर ही नहीं जसप्रीत बुमराह भी काफी दिनों से चोटिल चल रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर हैं.

ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर

WTC फाइनल में पहुंचते ही भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर अचानक टीम से हुआ बाहर 2

श्रेयस अय्यर के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो श्रेयस ने भारत के लिए 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है. जिसमें श्रेयस अय्यर ने 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए है, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन रहा है.