श्रेयस अय्यर ने बताया केएल राहुल ने लगाया पहला छक्का तो क्या हुई थी दोनों के बीच बात 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था. राहुल ने इस मैच में धुआंधार पारी खेली थी. राहुल की इस पारी को देखकर श्रेयस अय्यर ने राहुल को लेकर बड़ी बात कही है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है.

पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है.  5 फरवरी (बुधवार) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में श्रेयस अय्यर ने 103 रन जबकि केएल राहुल ने नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली थी. राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इसको लेकर मैच के दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी.

Advertisment
Advertisment

राहुल से सीखने की जरूरत

श्रेयस अय्यर ने बताया केएल राहुल ने लगाया पहला छक्का तो क्या हुई थी दोनों के बीच बात 2

अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘जब केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए और पहला छक्का लगाया, तो मैं उनके पास गया और कहा क्या आपको बॉल फुटबॉल जैसी नजर आ रही है, जिस पर उन्होंने सिर हिलाया और फिर जोर से हंसे. वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर उनसे सीखने की जरुरत है. जिस तरह से वो अपनी पारी प्लान करते हैं और गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं, मैं ये सब उनसे सीखना चाहता हूं.’

श्रेयस अय्यर ने राहुल का छक्का देख पूछी यह बात

विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय श्रेयस अय्यर पहले से एक छोर पर मौजूद थे. राहुल ने अपनी पारी का जैसे ही पहला छक्का लगाया, श्रेयस उनके पास पहुंच कर पूछने लगे कि क्या आपको क्रिकेट गेंद इन दिनों फुटबॉल जैसी नजर आ रही है.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर ने बताया केएल राहुल ने लगाया पहला छक्का तो क्या हुई थी दोनों के बीच बात 3

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि, केएल राहुल ने हैमिल्टन वनडे में 64 गेंद पर 88 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खो कर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 103 और केएल राहुल ने 88 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी.

रॉस टेलर के शतक से जीता न्यूजीलैंड

श्रेयस अय्यर ने बताया केएल राहुल ने लगाया पहला छक्का तो क्या हुई थी दोनों के बीच बात 4

भारत के 347 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. रॉस टेलर ने 84 गेंद पर नॉटआउट 109 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए. इसके अलावा कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली.

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप किया था. वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी इन दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी.