वनडे और टी20 में जगह पक्की करने के बाद अब टेस्ट टीम में स्थान बनाना चाहते हैं श्रेयस अय्यर 1

विश्व कप 2019 तक नंबर 4 के बल्लेबाज के नाम पर बहुत ज्यादा चर्चा चलती रहती थी लेकिन उसके फ़ौरन बाद श्रेयस अय्यर ने उस स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है. सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट फ़ॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. उसे उन्होंने अपना सबसे बड़ा सपना भी बताया है.

श्रेयस अय्यर ने कहा खेलना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट

श्रेयस अय्यर

Advertisment
Advertisment

सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेल रहे श्रेयस अय्यर ने अब टेस्ट फ़ॉर्मेट के बारें में बोला है. न्यूजीलैंड में भारतीय टीम को टेस्ट फ़ॉर्मेट में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. अब क्रिक्नबज्ज को दिए एक इंटरव्यू में टेस्ट फ़ॉर्मेट के बारें में बोलते हुए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि

” मैंने जब बड़ा हो रहा था. उस समय मैंने बहुत क्रिकेट लाल गेंद से ही खेली है. जब आप एक क्रिकेटर बन जाते हो तो उसके बाद आप इस फ़ॉर्मेट से दूर नहीं जा सकते हैं. एक भी क्रिकेटर ऐसा नहीं है जो जिसने लाल गेंद से क्रिकेट खेलने में अच्छा समय बिताया है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश छोड़ देगा. यह एक अलग एहसास है.”

टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना है श्रेयस अय्यर का

 

वनडे और टी20 में जगह पक्की करने के बाद अब टेस्ट टीम में स्थान बनाना चाहते हैं श्रेयस अय्यर 2

भले ही सीमित ओवर क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने अपनी पहचान बना ली है लेकिन अभी भी वो टेस्ट क्रिकेट से दूर खड़े हैं. अन्य की तरह अय्यर का भी सपना टेस्ट फ़ॉर्मेट खेलना है. जिसके बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि

Advertisment
Advertisment

” यह एक अजीब तरह से लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलना एक सपना है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही सच हो जाएगा. यह मत सोचो कि यह सिर्फ मैं हूँ जो इस तरह से सोचता हूँ. जो कोई भी बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने की इच्छा रखता है, वह हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा रखेगा. ये सब बताता है की आप इस क्षेत्र में कितना ज्यादा सक्षम हैं.”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अय्यर

श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार सीरीज जाने के बाद अब श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आयेंगे. जहाँ पर उनसे टीम को बहुत अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद है. जिससे टीम इस फ़ॉर्मेट में शानदार वापसी करके सीरीज को अपने नाम कर सके. आईपीएल 2020 के पहले ये भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है. जहाँ पर अच्छा करना उनका लक्ष्य है.