श्रेयस अय्यर

चेन्नई के मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच खेल रही है. जहाँ पर पहले भारतीय बल्लेबाजो ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी किया. उसके बाद फील्डिंग के समय में भी श्रेयस अय्यर ने बहुत अच्छी फील्डिंग करते हुए शिमरॉन हेटमायर ने रन आउट कर दिया.

श्रेयस अय्यर ने की बहुत ही शानदार फील्डिंग

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

विशाखापत्तनम के मैच में श्रेयस अय्यर ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद मौका पड़ने पर उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की. जिसके कारण ये मैच पूरी तरह बदल गया. मैच के 14वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने बहुत अच्छा शॉट खेला. जिसके बाद वो तीसरा रन लेने के लिए गये.

लेकिन गेंद को बाउंड्री से रोकने वाले श्रेयस अय्यर ने फ़ौरन ही गेंद को गेंदबाज के एंड पर फेंक दिया. जिसके बाद जडेजा ने गिल्लियां उतार दी. मैच में शिमरॉन हेटमायर मात्र 4 रन बना कर ही पवेलियन चले गये. पिछले मैच में हेटमायर ने बहुत अच्छा खेलते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिला दिया था.

भारतीय टीम ने दिखाया बहुत ही शानदार खेल

वीडियो : श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग कर शिमरॉन हेटमायर को किया रनआउट 1

Advertisment
Advertisment

मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 159 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाये. जिसके बाद अंत के समय में ऋषभ पंत ने 39 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रन बना कर अपनी टीम को 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रनों तक पहुंचा दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद उनकी टीम लड़खड़ा गयी. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 78 रन और निकोलस पूरन ने 75 रन बना कर लड़ने का प्रयास किया. लेकिन उसके बाद भी उनकी 234 रनों पर ही 8 विकेट गँवा दिया. कुलदीप यादव ने मैच में हैट्रिक भारतीय टीम के लिए.

कटक में होगा सीरीज का फ़ाइनल

वीडियो : श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग कर शिमरॉन हेटमायर को किया रनआउट 2

टी20 सीरीज की तरह ही एकदिवसीय सीरीज भी बहुत ज्यादा रोमांचक होने वाली है. जिसका नतीजा अब तीसरा मैच यानि 22 दिसंबर को कटक के मैच में सामने आएगा. जहाँ पर दोनों टीमें जीत दर्ज करके ये सीरीज अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेंगे. भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज भी जीतना चाहेगी.