shreyas iyer

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में चोट के बाद श्रेयस अय्यर भी टीम में वापसी करते हुए नजर आ रहे है.

बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के पहले मैच में अय्यर चोट के चलते टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. लेकिन दिल्ली में टेस्ट में उनकी वापसी पर फैंस बेहद खुश नजर आये लेकिन दर्शक अय्यर को धनश्री के नाम से भी छेड़ते हुए नजर आये.

Shreyas Iyer को धनश्री के नाम पर छेड़ा

VIDEO : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', लाइव मैच में श्रेयस अय्यर को देख फैंस ने लगाए 'धनाश्री-धनाश्री' के नारे 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये थे. इसके बाद उनकी वपसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में फैंस अय्यर को मैदान पर देख कर काफी खुश नज़र आये. ऐसे में पारी के 26वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिस पल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

दरअसल 26 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी. ऐसे में अश्विन गेंदबाज़ी करने आये. इसके बाद अय्यर भी मैदान पर फ़ील्डिंग कर रहे थे लेकिन तबी दर्शकों ने उनको धनश्री के नाम पर छेड़ना शुरू कर दिया. आप वीडियो में साफ तौर पर सुन सकते है की फैंस बोल रहे है.. “श्रेयस भईया धनश्री भाभी कहाँ है…” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

IND vs AUS: अभी तक ऐसा रहा है मुकाबला

Shreyas Iyer

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ का फैसला किया. इस मुकाबले में जीत दोनो ही टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) से काफी उम्मीदें थी कि वह दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए.

शमी ऑफ स्‍टंप के गुड लेंथ करते हुए डेविड को खेलने के लिए मजबूर किया, बल्लेबाज इस गेंद बैकफुट डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्‍तानों में समां गई. जिसके बाद वॉर्नर (David Warner) की पारी 15 रनों समाप्त हो और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा. लेख लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम वार्नर के अलावा लाबुशेंन और स्मिथ को भी खो चुकी है. टीम लंच पर जाने से पहले 94 बना चुकी है और उस्मान ख्वाजा अर्धशतकीय पारी खेल कर नाबाद क्रीज़ पर जमे हुए है.

One reply on “VIDEO : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, लाइव मैच में श्रेयस अय्यर को देख फैंस ने लगाए ‘धनाश्री-धनाश्री’ के नारे”

Comments are closed.