भारत के बाद अब इस देश ने भी किया पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का फैसला, वजह काफी चौकाने वाला है 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय अपनी बदहाली के दिन जी रहा है. वह अपने क्रिकेट मैदानों का रखरखाव भी करने में असमर्थ है. क्योंकि पकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के कारण वहां कोई भी टीम दौरा नही करती है. इस कारण उसके सभी मैदानों की घास सूख रही है. स्टेडियम की दीवारे जर्जर हो रही हैं. पीसीबी सभी देशों से कह रहा है कि “पधारो म्हारे देश”. लेकिन किसी भी देश का बोर्ड अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने को तैयार नही होता. पीसीबी की आखिरी उम्मीद श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड से थी क्योंकि आखिरी बार श्रीलंकन टीम ही पाकिस्तान पहुँची थी. और आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुई थी. मगर श्रीलंकन बोर्ड ने सीधे तौर पर पाकिस्तान में खेलने से हाथ खड़े कर दिए.

2०-20 भी खेलने को नही तैयार-

Advertisment
Advertisment

भारत के बाद अब इस देश ने भी किया पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का फैसला, वजह काफी चौकाने वाला है 2

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अक्तूबर में दो टी20 मैच खेलने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण ठुकरा दिया.  पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरूआत में लाहौर में आत्मघाती बम हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया.

श्रीलंका ने दिया दगा-

भारत के बाद अब इस देश ने भी किया पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का फैसला, वजह काफी चौकाने वाला है 3

Advertisment
Advertisment
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि “मैंने श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों से आईसीसी बैठकों के दौरान बात की थी. मैंने उन्हें लाहौर में 2 टी20 मैच खेलने के लिए आने का न्यौता दिया था. इसके बाद के मैच यूएई में खेले जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि “श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सरकार से बात करके मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे. शहरयार खान ने कहा कि मैं श्रीलंका के इनकार से हैरान हूं.”
हमसे ऐसी कौन सी दुश्मनी-भारत के बाद अब इस देश ने भी किया पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का फैसला, वजह काफी चौकाने वाला है 4
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख खान ने कहा कि “आज आतंक से सभी देश प्रभावित हैं. ऐसे में केवल हमारे ही देश से सभी देशों ने क्रिकेट खेलना बंद क्यों कर दिया. शहरयार के अनुसार,- आतंकी हमले दुनिया में हर जगह हो रहे हैं, लेकिन खेल नहीं रूकता। सिर्फ पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से अलग करना गलत है.”

पाकिस्तान आज अपनी चरमपंथी सोच के कारण अलग-थलग पड़ता जा रहा है. वहां की जनता और चुनी गयी सरकार को अब तयं करना होगा कि उसे आतंकी और विघटनकारी सोच का समर्थन करना है या देश को एक ऐसी दिशा देनी है जहां लोग खुशहाल हों, समस्त देश उससे हाँथ मिलाने को इच्छुक हों.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...