IND vs NZ: आखिरकार मुंबई टेस्ट में छलका शुभमन गिल का दर्द, मयंक अग्रवाल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 1

IND vs NZ Mumbai Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में ओपनिंग का जिम्मा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) मयंक अग्रवाल(Mayank Agrwal) के साथ उठा रहे हैं. कानपुर टेस्ट मैच के बाद मुंबई में भी अच्छी शुरूआत करने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में विफल रहने पर गिल को बेहद अफसोस है.

पहली पारी में 44 रन बना सके गिल

IND vs NZ: आखिरकार मुंबई टेस्ट में छलका शुभमन गिल का दर्द, मयंक अग्रवाल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 2

Advertisment
Advertisment

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई में शुरू हुआ. खराब आउटफील्ड की वजह से टॉस साढ़े 11 बजे हुआ. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है जिसे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) ने सही साबित करते हुए शानदार शुरूआत दिलाई.

गिल ने स्पिनरों की मददगार रही वानखेड़े की पिच पर गेंद की दिशा खेलने की जरूरत पर जोर दिया. पहले विकेट के लिए अग्रवाल के साथ 80 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि, शुभमन पहली पारी में हाफ सेंचुरी से चूक गए. गिल 44 रनों के स्कोर पर एजाज पटेल (Azaaz Patel) का शिकार बने.

अर्द्धशतक से चुकने पर निराश हैं ओपनर बल्लेबाज

IND vs NZ: आखिरकार मुंबई टेस्ट में छलका शुभमन गिल का दर्द, मयंक अग्रवाल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 3

22 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 71 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद इसे बड़ी पारी के रुप में तब्दील करने में नाकाम रहे. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

‘‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और यह मेरे लिए बड़ा मौका था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे (बड़ी पारी) चूक गया. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन स्पिनरों को मदद मिल रही है. कोई-कोई गेंद अधिक स्पिन हो रही थी और रूक कर आ रही थी. मुझे हालांकि लगता है कि दिन का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पिच सामान्य होने लगी.’’

शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने आगे कहा,

‘‘गेंद की दिशा में खेलना महत्वपूर्ण है. अगर यह स्पिन हो रही है, तो स्पिन के साथ खेलने से बचना चाहिये. अगर ज्यादा स्पिन होती है तो आपको उम्मीद करनी होगी यह आपके बल्ले के बाहरी किनारे से नहीं टकराये. आप कोशिश करते हैं खासकर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ पगबाधा ना हो.’’

91 रन है गिल का सर्वोच्च स्कोर

IND vs NZ: आखिरकार मुंबई टेस्ट में छलका शुभमन गिल का दर्द, मयंक अग्रवाल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 4

अपना 10वां टेस्ट मैच में 18 पारियों में खेल कर अब तक शतक बनाने में असफल रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) महज चार अर्धशतक लगा सके हैं. हालांकि, गिल को लगता है कि शतक लगाने में असफल रहने के पीछे उनकी एकाग्रता कोई मुद्दा नहीं है. टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन करने वाले गिल ने कहा,

‘‘दुर्भाग्य से मैंने इन 10 मैचों में अभी तक शतक नहीं बनाया है, लेकिन यह मेरी एकाग्रता के कारण नहीं है. मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना वास्तव में मेरी ताकत है.’’

वहीं, मुंबई टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 120 रन बनाकर नाबाद रहे साथी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) के बारे में गिल ने कहा,

‘‘यह बेहतरीन पारी है, वह पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है और शानदार पारी खेल रहे हैं. एक दिन में 250 गेंदें खेलकर नाबाद रहना शानदार है.’’