शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ 1

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ नाबाद 204 रनों नाबाद की पारी खेलकर इंडिया ए को दो मैचों की अनाधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ड्रॉ की तरफ बढ़ा दिया है. शुभमन ने रविवार (2 फरवरी) को क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन दोहरा शतक जड़कर सीनियर भारतीय टीम के प्लेइंग के लिए अपनी दावेदार पेश कर दी है .

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल ने अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में 22 चौके और चार छक्के जडे़। इस दौरान शुभमन ने हनुमा विहारी के साथ शानदार साझेदारी की। पहली पारी में इंडिया ए ने 216 रन बनाए थे। पहली पारी में भी शुभमन गिल भारत ए की तरफ से टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 83 रनों की पारी खेली थी. शुभमन की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुयी.

ये हैं कुछ लाजवाब ट्वीट

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/rajRKpandey/status/1223819608064393216?s=20

https://twitter.com/brainfademyth3/status/1223815967160950784?s=20

https://twitter.com/KKR_Forever/status/1223809788611420160?s=20

 

प्रियांक पांचाल तथा हनुमा विहारी ने भी जड़ा शतक

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ 3

शुभमन गिल के अतरिक्त कप्तान हनुमा विहारी (100) तथा प्रियांक पांचाल( 115 ) ने भी शतक जड़ा दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से उस समय बड़ी पारी निकली, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ही दिनों में टीम इंडिया की घोषणा होनी है.

मुकाबले में भारत पर हार का साया मंडरा रहा था. दरअसल पहली पारी में इंडिया ए 216 रन पर ही सिमट गई है, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ए ने सात विकेट पर 562 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की.

मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहे तीनों बल्लेबाज

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ 4

पहली पारी में मेजबान के बड़ा स्कोर बनाने के बाद इंडिया ए पर दबाव बन गया था. जिसका प्रभाव दूसरी पारी में देखने को मिला और भारत ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट मात्र एक रन पर ही मयंक अग्रवाल के रूप में गंवा दिया. इसके बाद 59 रन पर अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा.

दो विकेट गिरने के बाद प्रियांक को शुभमन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया. 226 रन पर प्रियांक के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. इसके बाद शुभमन और हनुमा के आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ करवा लिया. शुभमन 204 और हनुमा 100 रन पर नाबाद लौटे. दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए थे.