Shubman Gill 104 Meter Six vs WI
Shubman Gill 104 Meter Six vs WI

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (WI vs IND) के अंतिम मुकाबले में अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 98 गेंदों में 98 रन की पारी खेली।

हालाँकि, इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) अपना डेब्यू वनडे शतक जड़ने से महज 2 रन से चूक गए। लेकिन इन सब के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने एक सिक्स से फैंस का काफी मनोरंजन किया। उन्होंने अपने शॉट से गेंद को मैदान के बाहर पंहुचा दिया।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill ने जड़ा 104 मीटर का गगनचुम्बी छक्का, देखें वीडियो

Shubman Gill 104 Meter Six vs WI
Shubman Gill 104 Meter Six vs WI

दरअसल, तीसरे वनडे (WI vs IND) में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की धाकड़ शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए शानदार 113 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। एक ओर जहाँ इस मुकाबके में शिखर धवन 58 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे तो वहीं गिल 98 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं, गिल ने मैच के 14वें ओवर में अपने शानदार शॉट के दम पर गेंद को मैदान के बाहर पंहुचा दिया। 14वें ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बड़ा छक्का लगाया जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस ओवर में हेडन वॉल्श गेंदबाजी कर रहे थे, ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने सिंगल लिया जिसके दूसरी गेंद वाल्श ने गिल को फेंकी, जिस पर क्रीज से बाहर निकलकर शुभमन ने गेंद 104 मीटर दूर मारा जिसके चलते गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। आप उस शॉट का वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

WI vs IND: यहाँ देखें वीडियो

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer