शुभमन गिल : बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला आज 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में हैं। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का बुलावा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। दूसरे ही ओवर में सलामी जोड़ी टूट गई। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलके पारी को आगे बढ़ाया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। लेकिन इसमें उन्हें फील्डिंग से साथ नहीं मिला स्लिप में खड़े फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने शमी की गेंदों पर 2 महत्वपूर्ण कैच छोड़े। जिसके बाद शमी गिल पर खूब गुस्सा हुए सोशल मीडिया पर शमी के रिएक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
शुभमन गिल ने छोड़े 2 कैच शमी हुए आगबबूला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ओवर में अपनापहला विकेट गिरने के बाद मैच में अच्छी वापसी की। मिचेल मार्श ने अपने जाने पहचाने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुव 81 रनों की शानदार पारी खेली।
एक और जहां मोहम्मद शमी अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे थे। वहीं दूसरी ओर शुभमन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की मदद कर रहे थे। शमी की तेज स्विंग करती हुई गेंद पर उन्होंने पहले कैमरून ग्रीन का कैच छोड़ा। इसके बाद एक और स्विंग करती हुई गेंद मार्कस स्टॉइनिस के बल्ले का बाहरी सिरा लेकर पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई लेकिन शुबभन गेंद को संभाल नहीं सके और उन्होंने दूसरा कैच भी छोड़ दिया। शुभमन की खराब फील्डिंग देख के मोहम्मद शमी आग बबूला हो गए। शुभमन की वजह से उनसे 5 विकेट लेने का मौका भी छूट गया। सोशल मीडिया पर शमी के गुस्से का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
iske baski kuch nhi h pic.twitter.com/RoLr4pXxhb
— javed ansari (@javedan00643948) March 17, 2023
ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
टॉस जीत के भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो सही साबित हुआ दूसरे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। मिचेल मार्श के साथ 72 रनों की अच्छी साझेदारी करने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपक के 15 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
फॉर्म में नजर आ रहे जोश इंगलिस भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। शमी ने उन्हें 26 रनपर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर टिकता नजर नहीं आया। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 169 रन पर 4 विकेट गिरे थे। देखते-देखते ही पूरी टीम मात्र 188 रनों पर ढेर हो गई।
Comments are closed.