'मेरे पास कोई शब्द नहीं...' एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर शुभमन गिल की जमकर की तारीफ़ 1

शुभमन गिल: आईपीएल का टूर्नामेंट अब खत्म होने के कगार पर आ चुका है। कल 26 मई को आईपीएल 2023 का एक महत्वपूर्ण मैच खेला गया जिसमे दो टीम आपस मे भिड़ते हुए नजर आए। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल का दूसरा क़्वलिफ़ायर मैच खेला गया जिसको गुजरात टाइटन्स ने 62 रनों से जीत लिया। इस मैच मे गुजरात टाइटन्स के एक खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसपर साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने भी इस खिलाड़ी की प्रशंसा की है। इस मैच मे शुभमन गिल शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया।

एबी डिविलियर्स ने किया शुभमन गिल की प्रशंसा

'मेरे पास कोई शब्द नहीं...' एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर शुभमन गिल की जमकर की तारीफ़ 2

Advertisment
Advertisment

कल आईपीएल का दूसरा क़्वलिफ़ायर मे गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मे मैच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गुजरात के इस पारी मे टीम के लिए फॉर्म मे चल रहे है खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच मे गिल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक रूप से 129 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल के इस ताबड़तोड़ पारी पर एबी डिविलियर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एबी डिविलियर्स अपने सोशल मीडिया पर लिखते है- “शुभमन गिल शानदार, सच्ची मे मेरे पास कोई शब्द नहीं है।” वो आगे लिखते है – “मोमेंट की पहचान करने और निरंतरता के साथ तेजी लाने की उनकी क्षमता उन्हें अपनी खुद की क्लास में रखती है। ये भी बात ध्यान मे रखना होगा, उनके अधिकांश खेल अहमदाबाद में हुए हैं, जो आसपास के बड़े मैदानों में से एक है। अच्छा खेला शुभमन। ” 

आईपीएल 2023 मे शुभमन गिल ने लगाये तीन शतक

शुभमन गिल का ये आईपीएल सीजन सबसे शानदार रहा है। इस सीजन मे वो काफी अच्छे फॉर्म मे रहे है। अब खेले गए मैचों मे वो टीम के पालनहार बन कर उभरे है। गिल ने इस सीजन मे 16 मैच खेलते हुए 156.43 की  स्ट्राइक रेट से 851 रन बना लिए है और इसी के साथ वो ऑरेंज कैप मे फ़ाफ डु प्लेसिस को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है। इस सीजन मे गिल ने 3 शतक और चार अर्धशतक लगाए है। ये सारे शतक गिल के बल्ले से गुजरात के करो या मारो मे मैच मे निकला है।