IND vs NZ: गिल-ईशान नहीं बल्कि यह जोड़ी दूसरे वनडे में करेगी भारत के पारी की शुरुआत, अब खेलेगा सहवाग-रोहित से भी खतरनाक ओपनर 1

IND vs NZ : भारत और न्यूज़ीलैंड़ के बीच 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल रांची में खेला गया। भारतीय कप्तान हार्दिक पाँडया ने कल टॉस जीत के न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया , डेरल मिचल और डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने बोर्ड पर 177 रनों के टारगेट का टारगेट रखा।

जवाब में चेस करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर कुछ कमाल नहीं कर सके। दूसरे ही ओवर में ईशान किशन बोल्ड हो गए। चौथे ओवर में शुभमन गिल भी आधा सा शॉट खेलके चलते बने। दोनों ओपनर्स के फ्लॉप होने के चलते टीम इंडिया पहला मैच गंवा बैठी। टीम इंडिया को अगला मैच कल खेलना है ऐसे में क्या बदलाव होने चाहिए टीम में, कैसी होनी चाहिए प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs NZ के पहले मुकाबले में बुरी तरह हुई ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप

कल रांची में खेले गए पहले मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग की लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे। शुभमन गिल की वनडे में फॉर्म शानदार है लेकिन उसे वो टी20 फॉर्मैट में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। कल खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए।

ईशान किशन भी के मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ईशान 5 गेंदों में मात्र 4 रन ही बना पाए। पिछले काफी समय से ईशान किशन टी20 फॉर्मैट में आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन ऋषभ पंत और संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में वो बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल है।

Prithvi Shaw को मिलेगा मौका Shubman Gill होंगे बाहर

Had Ups And Downs, Didn't Expect...": Prithvi Shaw Recalls Tough Journey. Watch | Cricket News

कल खेले जाने वाले IND vs NZ सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी में बदलाव देखने को मिल सकता है। शुभमन गिल की जगह विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कल ईशान किशन के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक भी जड़ है। शॉ के टी20 करियर का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है जो कि इस फॉर्मैट के लिए बेहतरीन है। शुभमन गिल के टी20 में लगातार फ्लॉप होने के बाद IND vs NZ के दूसरे मुकाबले में पृथ्वी शॉ की जगह टीम में बनती दिख रही है।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.