shubman gill on virat kohli captaincy

विराट कोहली (Virat Kohli) अब भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी नहीं करते हैं लेकिन आज भी उनकी कप्तानी की तारीफ हर कोई करने से पीछे नहीं रहता है। कोहली की कप्तानी की तारीफ करने में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी जुड़ चुका है। उन्होंने दिलखोल कर किंग कोहली की तारीफ की है। बता दें कि विराट ने 2014 में ही टेस्ट टीम की कमान संभाल ली थी जबकि 2017 में उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया था।

विराट कोहली को लेकर क्या बोले गिल ?

shubman gill

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानि है। पहले मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है जबकि दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाना है। इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) भी टीम का हिस्सा हैं। इसी बीच उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है।

दूसरे टी20 मैच से पहले उनसे दिल दियान गल्लान शॉ में कोहली की कप्तानी को लेकर कहा,

”वो दुनिया के बेस्ट कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में मैं खेला हूँ।”

बता दें कि इस सवाल में गिल को चार विकल्प भी दिए गए थे। उन्हें विकल्प के तौर पर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम दिया गया था लेकिन उन्होंने कोहली का नाम चुना।

Advertisment
Advertisment

टी20 में डेब्यू कर सकते हैं गिल

shubman gill

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 में भारत की तरफ मैडन कॉल आया है जहाँ वो डेब्यू कर सकते हैं। यह युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से टी20 में डेब्यू कर सकता है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि दूसरे टी20 में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिलेगा। बता दें कि गिल भारत के लिए वनडे और टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान क्रमशः 579 और 579 रन बनाए हैं। वनडे में वो एक शतक भी जड़ चुके हैं।