Shubman Gill lsg vs gt ipl 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिखाया है। आईपीएल के खेले जा रहे 15वें सीजन में पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर मैच में 7 विकेट से मात दी।

पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात का जलवा

आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस अलग ही अंदाज में दिखी, जिनका यही रूप क्वालीफायर-1 मैच में भी जारी रहा, जहां राजस्थान रॉयल्स को पूरे जोश और योजना के साथ अंतिम 3 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की।

IPL 2022- गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने पर अभिभूत हुए शुभमन गिल ने कही ये खास बात 1

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या की जबरदस्त बल्लेबाजी ने मैच में 3 गेंद बाकी रहते हुए जीत दिला दी।

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को दी तेज शुरुआत

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत दिलायी। गिल ने साहा के विकेट का कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया और केवल 21 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली।

IPL 2022- गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने पर अभिभूत हुए शुभमन गिल ने कही ये खास बात 2

शुभमन गिल कोलकाता की उसी पिच पर खेले, जहां वो आईपीएल में पिछले कुछ साल से लगातार घरेलू पिच के रूप में खेलते रहे। इस पिच पर उतरकर प्रदर्शन करने के बाद गिल काफी खुश दिखायी दिए।

अपने प्रदर्शन से खुश हैं शुभमन गिल

मैच के बाद गिल ने कहा कि  “कोलकाता हमेशा मेरे लिए अच्छा रहा है, और सौभाग्य से यह उन रातों में से एक थी … फाइनल में आकर अच्छा लगा। ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी करना एक ऐसा अवसर है जिसका आप इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि पिच पूरी तरह से बेहतर होगी। गेंद ग्रीप में रही थी और स्पिनर ग्रीप कर रहे थे। इस टीम का हिस्सा बनना जबरदस्त रहा।”

IPL 2022 SRH vs GT Shubhman Gill out trending on twitter

शुभमन गिल ने आगे कहा कि, “यह एक नई टीम है लेकिन जिस तरह से सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी एक साथ आए हैं, वह देखने के लिए जबरदस्त है, हम सभी वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं।”